Best Web Hosting In 2023 पूरी जानकारी हिंदी में ।

मैंने बहुत सारी होस्टिंग देखी है , जिसे यूज़ करने पर वेबसाइट के पेज तो बहुत तेज़ी से खुलते है लेकिन वो वेबसाइट गूगल के टॉप में नही आ पाते है ।

क्योंकि किसी भी होस्टिंग की Speed ही ब्लॉग को Maintance के लिए मायने नही रखती है, Speed के साथ – साथ और भी Technology है जो वेबसाइट को Rank कराने के लिए जरूरी होती है । जैसे – Server Response Time .

Best Web Hosting in 2023

Best Web Hosting in 2023 में, मैं सिर्फ उन्ही होस्टिंग को लिस्ट कर रहा हु, जिनको मैं खुद यूज़ कर रहा हु , या फिर पहले यूज़ कर चुका हूं , या फिर उन होस्टिंग को जिन्हें मेरे Friends यूज़ करते है ।

best-web-hosting-7409793-4656095वैसे अगर आप अभी कोई सस्ती होस्टिंग यूज़ कर रहे है , या फिर कोई प्रीमियम होस्टिंग यूज़ कर रहे है तो एक बार गूगल की Page Speed Tools की मदद से उसकी Performance चैक करले ।

Cloudways Managed Cloud Hosting

अगर आपके ब्लॉग में बढ़िया कंटेंट है, और आप रोजाना SEO Friendly आर्टिकल लिख रहे है लेकिन ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आ रहा है तो आप एक बार Cloud Hosting के बारे में जरूर सोचे ।

Cloud Hosting के लिए Digital Ocean , Aws ( Amazon Web Server ) , Google Cloud , Ali Baba आदि Cloud Hosting मुख्य है ।

लेकिन इन सभी क्लाउड होस्टिंग के लिए आपको Technical जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि क्लाउड होस्टिंग में खुद से Server Setup करना पड़ता है, जिसके लिए Technical Information होनी चाहिए ।

लेकिन अगर आप Beginer है और आपको सर्वर सेटअप करना नही आता है तो आप Cloudways Managed Cloud Hosting से सभी Cloud Hosting को Buy कर सकते है ।

सबसे बढ़िया बात तो ये है कि Cloudways Hosting की टीम आपको खुद से Server सेटअप करके देते है, और उनकी टीम 24 घंटे हेल्प के लिए Available रहते है, आप Live Chat और Email किसी भी माध्यम से उनसे कांटेक्ट कर सकते है ।

Buy Cloudways Managed Hosting

MilesWeb

MilesWeb शुरु हुआ था 2012 मे, जो जाना जाता हे ऊनके quality web hosting services के लिये. MilesWeb की सबसे बडी खासीयत हे, ऊनके unlimited sources. MilesWeb आपको unlimited web hosting provide करते हे, जो आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा.

MilesWeb की एक और बडी खासीयत हे ऊनका quality support staff. आपके issues को हमेशा अच्छेसे समझा जाता हे, आपको अच्छे से assist किया जाता हे. एक और बात, आपको MilesWeb मे हमेशा quality server infrastructure मिलता हे.

MilesWeb के 3 सबसे बडे features :

24/7/365 Days Support: आपके कोई भी technical issues solve करने के लिए MilesWeb के technicians हमेशा available रहते हे. आपको हमेशा surety रहती है कि आपके issues solve हो जाएंगे.

99.95% Website Uptime: MilesWeb ने हमेशा ऊनके customers को priority दी हे. आपके website को हमेशा यहा पे अच्छा uptime मिलता हे, जो कि (99.95%) काफि अच्छा हे. ऊनके data centers भी ईतने well-structured हे कि आपको website uptime हमेशा बेहतर मिलता हे.

30 Days Money Back: MilesWeb ने आपको ईतनी अच्छी flexibility दी है कि आप 30 days money back use कर सकते हे.

MilesWeb कि सबसे बडी खासियत हे ऊनका reasonable pricing और quality technical support. MilesWeb एक highest rated web hosting company हे, और आपको इससे जरूर try करना चाहिये.

Mr Cloud Hosting

मैंने सबसे पहले अपना ब्लॉग Blogspot.com पर बनाया था, जो पूरी तरह से फ्री है, और इसमें होस्टिंग के पैसे भी नही देने होते है, लेकिन 1 महीने बाद मैने अपने ब्लॉग को Blogspot से WordPress पर ट्रांसफर कर लिया ।

मैंने बहुत कोशिशों के बाद Mr Cloud Hosting को चुना था, क्योंकि मुझे समझ नही आ रहा था कि मैं कौन-सी होस्टिंग को यूज़ करू ताकि मेरे ब्लॉग की Performance और मेरे Budget में भी प्रॉब्लम न हो ।

लेकिन जब मैंने MR Cloud Hosting को उपयोग करना शुरू किया तो देखते ही देखते मेरी साइट गूगल में रैंक करने लगी, और नए पोस्ट भी 40 दिन के बजाए 40 घंटे में Index होने लगे ।

तबसे मुझे लगा कि मैंने जो 1 महीने होस्टिंग ढूंढने में लगाई थी वो मेहनत मेरी बेकार नही गयी, Mr Cloud Hosting भले ही सस्ती है लेकिन महँगी होस्टिंग से मुकाबला कर सकती है ।

Mr Cloud Hosting पर आपको ₹ 110 / Month में होस्टिंग मिल जाएगी, अगर आप एक साल का प्लान लेना चाहते है तो आपको 1100₹ में एक साल का प्लान और फ्री में एक साल के लिए Domain भी मिल जाएगा ।

Visit Mr Cloud Hosting

Hostgator

Hostgator का नाम तो आपने सुना ही होगा, ब्लॉग के बारे में सोचते ही आपके डिवाइस में Hostgator के Ad दिखने लगेंगे, अगर Hostgator होस्टिंग की बात की जाए तो आप 220 Rs महीना के हिसाब से होस्टिंग ले सकते है ।

आपको Hostgator पर फ्री में डोमेन भी मिल जाएगा, अगर आपने पहले से कही अपनी साइट को होस्ट कर रखी है तब भी आप फ्री में अपनी साइट को Hostgator पर माइग्रेट कर सकते है ।

Hostgator पर आपको Shared, Cloud, VPS Hosting मिल जाएगी, Mr Cloud के बाद में आपको Hostgator की Hosting ही यूज़ करने के लिए Recommend करूँगा ।

Bluehost

Bluehost होस्टिंग पर आपको होस्टिंग 3.5 डॉलर महीना के हिसाब से मिल जाएगी, Hostgator की तरह Bluehost पर भी फ्री में डोमेन और दूसरे होस्टिंग से अपनी साइट को फ्री में Bluehost पर ट्रांस्फर कर सकते है ।

अगर आपने अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनाई है तो आपने देखा होगा, WordPress खुद Bluehost को Promote करता है, क्योंकि Bluehost की Speed बहुत ही बढ़िया है, और बहुत सारे प्रो ब्लॉग Bluehost पर होस्ट है ।

अगर आप Bluehost की Hosting यूज़ करने का प्लान कर रहे है तो आप नीचे लिंक से होस्टिंग Buy कर सकते है ।

Buy BlueHost Hosting

SiteGround

अगर आपका बजट 500 रुपए महीने है तो आप SiteGround की होस्टिंग जरूर Buy करे, SiteGround भी बढ़िया होस्टिंग है । बहुत सारे प्रोफेशनल ब्लॉग SiteGround पर होस्ट थे और अभी होस्ट भी है ।

अगर आप चाहते है कि ब्लॉग तेज़ी से गूगल पर रैंक करे तो SiteGround होस्टिंग एक बार अवश्य Try करे, इसके लिए में आपको Highly Recommend करता हु ।

Buy Siteground Hosting

Name Cheap Web Hosting

Name Cheap Web Hosting ज्यादातर अपने Shared Hosting Plan के लिए मशहूर है,  Namecheap पर आपको 1 डॉलर प्रति महीने के रेट से होस्टिंग मिल जाएगी, Namecheap को WordPress User बहुत यूज़ करते है।

Namecheap पर आपको एक साल के प्लान पर फ्री में डोमन और SSL Certificate मिल जाएगा, अन्य होस्टिंग पर ये सब फ्री में नही मिलता है, या फिर इसके लिए कुछ भुगतान करना पड़ता है ।

ज्यादा तर लोग NameCheap पर Baby Plan को ही खरीदते है, अगर आप भी वेबसाइट बनाना चाहते है या फिर आपके वेबसाइट में ट्रैफिक कम है तो Namecheap पर Baby Plan चुन कर अपनी वेबसाइट होस्ट कर सकते है।

Buy Namecheap Web Hosting

Read MoreFree Web Hosting in 2023

Conclusions

प्रिय ग्राहक उम्मीद करता हु आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा, इस पोस्ट को लिखने का मकसद बस इतना ही है कि आप जब पहली बार अपनी वेबसाइट बनाये तो किसी अच्छे सर्वर पर उसे होस्ट करे ।

अगर आप किसी खराब होस्टिंग पर साइट को होस्ट करते है तो आपके टाइम के साथ साथ आपकी साइट भी खराब होती है, और काम करने को मन भी नही करता है ।

इसलिए मैंने ये पोस्ट लिखा है कि पहली बार में ही आप अपने साइट को एक अच्छे सर्वर पर होस्ट कर सके और उसे तेज़ी से लोगो तक पहुचा सके ।

Disclaimer

इस पोस्ट में कुछ प्रमोशनल और Affiliate Links का उपयोग किया गया है ।
अगर आप दिए गई लिंक्स से कुछ भी खरीदते है तो आप एक बार हमारी Privacy Policy को अवश्य पढ़ें ।

Best Web Hosting in 2023 – अगर आप एक वेबसाइट बनाना चाहते है और एक अच्छी होस्टिंग की तलाश में है तो मैं आपको इस पोस्ट में टॉप होस्टिंग के बारे में बताऊंगा , जो काफी सस्ती होने के बावजूद भी काफी अच्छी सर्विस प्रोवाइड करते है ।

अगर आप अपना कोई Blog या फिर वेबसाइट बनाना चाहते है तो ये पोस्ट जरूर पढ़ें , ताकि आप अपने वेबसाइट के लिए गलती से भी गलत होस्टिंग न खरीद ले ।

0 thoughts on “Best Web Hosting In 2023 पूरी जानकारी हिंदी में ।”

Leave a Comment