Dream 11 Kaise Khele – Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye

Dream 11 का नाम आखिर आज की डेट में किसने नही सुना होगा , अगर आप TV देखते होंगे तो आपने उसमे देखा होगा Dream 11 की Advertisment जिसमे ब्रांड अम्बेसडर महेंद्र सिंह धोनी है।

Dream 11 Kaise Khele - Dream 11 का नाम आखिर आज की डेट में किसने नही सुना होगा , अगर आप TV देखते होंगे तो आपने उसमे देखा होगा Dream 11 की Advertisment जिसमे

जैसा कि हम सब जानते है भारत मे क्रिकेट के चाहने वाले अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा है , भारत में हर साल IPL ( Indian Premier Leauge ) भी आयोजित की जाती है।

इसे भी पढ़े – इस तरह से TikTok App से पैसा कमाये जाते है

हमारे देश में हर तीसरा आदमी क्रिकेट प्रेमी है , जो क्रिकेट खेलना और देखना दोनो पसंद करते है , इसलिए आज मैं खेल से सबंधित एक ऐसे गेम के बारे में बताऊंगा जिससे आप थोड़ा सा समय और दिमाग देकर लाखो कमा सकते है।

अगर आप क्रिकेट हमेशा देखते है और क्रिकेट के बारे में हल्की फुल्की जानकारी है तो आप दिमाग लगा कर हजारो लाखो कमा सकते है।

Dream 11 एक गेम है जो विभिन प्रकार के गेम जैसे क्रिकेट , फुटबाल , बेसबॉल , जैसे खेलो को से पैसा कमाने के लिये एक प्लेटफार्म प्रदान करता है, बस आपको Dream 11 पर रेजिस्टर करना है, अपनी टीम बनानी है और Contest के साथ जुड़ जाना है।

इसे भी पढ़े – इस तरह से Facebook से पैसे कमाये ?

इसलिए आज हम Dream 11 Kaise Khele और Dream 11 Se Paise Kamaye के बारे में Details में जानकारी देंगे , Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye को जानने से पहले हम ये जान लेते है कि Dream 11 क्या है।

Dream 11 Kya Hai – What is Dream 11

Dream 11 एक गेमिंग कंपनी है जिसमे आप थोड़ा सा दिमसग लगा कर पैसे कमा सकते है , इस गेम की खोज वर्ष 2008 में Harsh Jain और Bhavish Seth ने की थी।

ड्रीम 11 एप्पलीकेशन या वेबसाइट में जाकर बस आप को रेजिस्टर करना है, और लीग को जॉइन कर लेना है आपके द्वारा जीती गयी धनराशि आपके एकाउंट में 7 दिन में ट्रांसफर हो जाती है।

इसे भी पढ़े – इस तरह से Youtube से वीडियो फ़ाइल में सेव कर ?

Dream 11 खेलने के लिए बस आपको जिस टीम से मैच हो उदाहरण श्रीलंका और भारत का मैच है तो आपको दोनो टीमो से 11 खिलाड़ी सिलेक्ट करने है और खुद की एक ड्रीम 11 टीम बनानी है जिसमे आपको खुद से एक कप्तान और उपकप्तान बनाना है।

इसे भी पढ़े – इस तरह से Instagram से पैसे कमाये ?

और आप जिस Price की लीग से जुड़ना चाहते है उस लीग में जुड़ने वाली राशि को Add करने के बाद गेम में जुड़ जाना है , अगर आप गेम जीतते है तो आपको जीती गयी राशि Direct आपके ड्रीम 11 Wallet में मिल जाएगा।

Dream 11 Kaise Jeete / How To Win Dream 11

ड्रीम 11 Game को जीतने के लिए आपको पॉइंट्स जीतने पड़ते है , जितने ज्यादा पॉइंट्स उतने ज्यादा Reward Money आप को ड्रीम 11 में कुछ इस तरह पॉइंट ऐड करने होंगे ।

  • Wicket – यदि आपके किसी खिलाड़ी द्वारा 1 विकेट लिया जाता है तो 10 पॉइंट मिलते है तथा 4 विकेट लेने पर बोनस के तौर पर 4 पॉइंट मिलते है।

  • Over – यदि आपके किसी खिलाड़ी ने बिना रन दिए ओवर निकाल दिया तो 4 पॉइंट एक्स्ट्रा मिलते है।

  • Run – यदि आपका कोई खिलाड़ी 1 रन लेता है 0.5 पॉइंट मिलते है।

  • Boundary Bonus – यदि आपके किसी खिलाड़ी ने चौका लगाया तो 4*0.5 = 2.5+0.5 बोनस के तौर पर मिलते है।

  • Six Bonus – इसी तरह यदि आपके खिलाड़ी ने छक्का लगाया तो 1 बोनस पॉइंट मिलता है जैसे- 6*0.5 = 3+1 = 4 पॉइंट।

  • Half Century – यदि आपका खिलाड़ी अर्धशतक (50रन) मार देता है तो 4 बोनस पॉइंट मिलता है।

  • Catch – अगर कोई खिलाड़ी कैच पकड़ता है तो 4 बोनस मिलता है।

ड्रीम 11 में गेम खेलने से पहले इन जरूरी बातों का अवश्य ख्याल रखे जो आपके लिए आवश्यक है।

  • ड्रीम 11 में प्लेयर चुनते समय उनकी पिछले मैच की परफॉरमेंस जरूर चेक कर ले।

  • प्लेयर चुनते समय इस बात का जरूर ख्याल रखे की जो प्लेयर आप चुन रहे है वो उस मैच में है भी की नही।

  • ड्रीम 11 गेम में कैप्टन और वॉइस कैप्टन को चुनते समय एक बार उनके बारे में जरूर जाँच कर ले क्योंकि वही आपको ड्रीम 11 खेल का विजेता बनाते है।

  • कैप्टन और वॉइस कैप्टन किस नंबर पर खेलना आता है यह जरूर देख ले।

  • टीम चुनते समय इंटरनेट से Playing India जैसी वेबसाइट से Dream 11 Prediction की जानकारी जरूर प्राप्त कर ले।

Conclusion

तो दोस्तो ये था आज का पोस्ट जिसमे हमने जाना Dream 11 Kaise Khele और Dream 11 Kaise Download Kare और Dream11 Se Paise Kaise Kamate Hain आदि सभी जानकारी आपको मिल गयी होगी।

लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता देते है की ड्रीम 11 गेम एक जुआ है जहां कुछ भी हो सकता है यह सब कुछ आपकी किस्मत पर निर्भर करता है की आप खेल जीत भी जाये या फिर नहीं भी।

इसे भी पढ़े – Free Me Website Kaise Banaye ?

इसलिए ऐसी चीजों से जितना बचा जाये उतना ही अच्छा है हम यह नहीं कह रहे है की ड्रीम 11 पर क्रिकेट खेलना बुरी बात है बस इसे जुआ की तरह ना खेले। अगर आपको हमारी पोस्ट Dream 11 Kaise Khele पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे, धन्यवाद। Visit My YouTube Channel Visit Channel

0 thoughts on “Dream 11 Kaise Khele – Dream 11 Se Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment