Google Pay App Se Paise Kaise Kamaye Full Information

Google Pay एक ऐसा नाम जिसे आप जरूर जानते होंगे और शायद यूज़ भी करते होंगे , अब तक भारत मे Google Pay App को 100 मिलियन से ज्यादा बार लोड किया जा चुका है , और उनमें से शायद आप भी एक हो ।

आज के इस पोस्ट में , मैं आपको बताऊंगा कैसे आप अपने मोबाइल से Google Pay की मदद से Unlimited पैसा Earn कर पाओगे , ये पोस्ट Google Pay App Se Paisa Kaise Kamaye या फिर Google Earning Kaise Kare इसके बारे में जानेगे ।

GPay App से आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते है , चलिये फिर Google से Earning करने बारे में विस्तार से पढ़ते है , ये पोस्ट जरूर आपके लिए फायदेमंद होगा पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ।

Step #1 Download Google Pay App


सबसे पहले तो आप Google Play Store में जाना है और Google Pay या फिर G Pay सर्च करले , ये सर्च करते ही आपके सामने गूगल पे का एप्प आ जायेगा उसे इनस्टॉल कर ले । Install Now

गूगल पे एप्प इनस्टॉल करने के बाद उसपर आईडी बना ले , ध्यान रखे आईडी उसी नम्बर से बनाये जो नंबर आपके बैंक एकाउंट रेजिस्ट्रेड हो ।

आईडी बनाने के बाद UPI आईडी सेट करले , अगर आपको नही पता है कि यूपीआई आईडी कैसे बनाते है तो आप इस पोस्ट को पढ़के सीख सकते है , मैंने स्टेप बाई स्टेप यूपीआई आईडी बनाने के बारे में बताया है ।

Read – UPI Id Kya Hai UPI Id Kaise Banaye फुल इनफार्मेशन

Step #2 Do First Transcation


अब आपको गूगल पे से किसी को 1 या 1 से ज्यादा रुपए भेजना है , First Transcation होते ही आपको 51 से 200 रुपए तक सीधे आपके खाते में मिल जाएगा ।

ये सारे ऑफर उन्ही के लिए है जिनके पास Bank Account है , अगर आपके पास Bank Account नही है या फिर आप अपना सेविंग एकाउंट यूपीआई एप्प के साथ कनेक्ट नही करना चाहते है तो आप फ्री में ऑनलाइन एकाउंट भी खोल सकते है ।

Read – Online Bank Account Kaise Open Kare !

ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके Online Bank Account Kaise Kholte Hai इसके बारे में पढ सकते है , आप अपना Persnol Saving Account भी यूपीआई के साथ जोड़ सकते है यूपीआई 100℅ Secure है ।

लेकिन फिर भी ऑनलाइन लेनदेन के लिए ऐसे खाते का ही यूज़ करे जिसमें उतना ही बैलेंस हो जिसका रोजाना यूज़ किया जा सके , ऊपर लिंक पर क्लिक करके पूरा पोस्ट पढ़ सकते है ।

Step #3 Google Pay Refer & Earn Program


गूगल पे Refer & Earn Program की मदद से आप जितना चाहे उतना पैसे कमा सकते है , Google Pay हर Refer पर 51 रुपए से 2000 रुपए तक Refer Reward देती है ।

आज जब मैं पोस्ट लिख रहा हु इस दिन Google Pay को रेफेर करने पर गूगल पे 81 रुपए हर Successfull रेफेर पर दे रही है , अगर आपके Invite Link से कोई App Install करने पर GPay पर आईडी बनाता है तो आपको 81 Rs और डाउनलोड करने वाले को भी 81 रुपए का रिवॉर्ड सीधे बैंक एकाउंट में मिलेगा ।google-pay-invition-7550683
इस तरह से अगर रोजाना 10 लोगो को Invite किया जाए तो 10 × 81 = 810 रुपए आप रोज के गूगल पे की मदद से Earn कर पाओगे , एक महीने का जोड़े तो 810 × 30 = 24300 रुपए आप Monthly Earn कर पाओगे , 24300 Rs पार्ट टाइम कमाना हर किसी की बस की बात नही है । मगर Google Pay की मदद से आप इतने रुपए पार्ट टाइम कमा सकते है ।

आप चाहे तो Online लोगो को Invite कर सकते है या फिर अपने दोस्तों के फ़ोन में खुद डाउनलोड करके अपनी Refer Id डालकर भी Earn कर सकते है ।

वैसे मैंने बहुत लोगो को देखा है वो लोग Facebook पर Invition Links पोस्ट और कमेंट करते है । आप चाहे तो आप भी ऐसा करके अपनी लिंक ज्यादा लोगो तक पहुचा सकते है । Install Now

Terms & Condition


गूगल पे से आप तभी पैसे कमा सकते है जब सामने वाले मोबाइल में पहली बार App Install किया गया हो , अगर उस मोबाइल में पहले से गूगल पे आईडी बनी हुई हो या बनी हुई थी , तो आप Invite करके डाउनलोड करने पर पैसा नही कमा सकते है , क्योंकि वेलकम Reward केवल New Customer के लिए ही Alot होता है , गूगल पे की यही Terms & Condtion है जिन्हें आप फॉलो कर सकते है ।

UseFull Links

इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाये !
Tiktok से पैसा कैसे कमाये !
Likee से पैसा कैसे कमाये !

Conclusion

इस तरह से आप Google Pay की मदद से पैसा कमा सकते है , उम्मीद करता हु गूगल पे से पैसा कैसे कमाया जाता है इसके बारे में आपको सही से समझ आ गया होगा ।

अगर आपको कही पर भी प्रॉब्लम आती है या फिर आपका कोई सवाल Google Pay को लेकर है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है ।

आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताएं , और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले ।

1 thought on “Google Pay App Se Paise Kaise Kamaye Full Information”

Leave a Comment