Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye in Hindi

Mobile se Facebook page kaise banaye – आज के समय मे आखिर कौन Facebook का उपयोग नही करता है, जैसा कि हम सब जानते है फेसबुक सबका लोकप्रिय Social Network है, लोग अपने हर पल को दोस्तो के साथ साझा करने के लिए ज्यादातर फेसबुक का ही उपयोग करते है।

Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye - फेसबुक पेज कैसे बनाया जाता है, मैं नीचे आपको Android के Facebook Application के द्वारा मोबाइल से ही फेसबुक पेज बनाने

अगर आप Facebook यूज़ करते होंगे तो आपने देखा होगा कि जो बड़ी – बड़ी Company होती है, वो फेसबुक पेज का उपयोग करती है, पर कुछ लोगो को नही पता है कि फेसबुक पेज कोई भी बना सकता है, इस पोस्ट में आपको में ” Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye ” बारे में ही बताऊंगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि हम फेसबुक पर पेज क्यों बनाए, फेसबुक पेज बनाने से क्या फायदा है तो आज मैं आपको कुछ ऐसी जानकारी दूंगा जिसे आप शायद न जानते हो।

Facebook Page Banane Ke Kya Fayde hai

वैसे फेसबुक पेज बनाने के तो बहुत से फायदे है , जैसा कि हम सब जानते है कि हम फेसबुक आईडी में ज्यादा से ज्यादा 5000 फ्रेंड ही Add कर सकते है , लेकिन Facebook Page में इसकी कोई लिमिट नही है ,

आप जितना चाहे उतने लाइक्स ले सकते है। अगर आप फेसबुक पर कुछ Post करते होंगे तो आप नोट जरूर करते होंगे कि इस पोस्ट में हमे कितने लाइक्स कमेंट मिले है, अगर आप पेज का यूज़ करते है तो आप आईडी से ज्यादा लाइक्स ओर कमेंट प्राप्त कर सकते है।

Facebook Page Se Aap Paise Bhi Kama Sakte hai

जी हां सही पढ़ा है आपने, आप Facebook Page से पैसे भी कमा सकते है, अब Youtube की तरह Facebook पर भी पैसे कमा सकते है, जैसे यूट्यूब पर Videos पोस्ट कर उसे Monetize कर पैसे कमाते है, ठीक उसी प्रकार हम facebook Page पर भी Videos पोस्ट कर उसे Monetize कर सकते है और आसानी से पैसे कमा सकते है,

ये भी पढ़े – Android Mobile Se Paise Kaise Kamaye

Facebook Page Se Aap Post Ko Schedule Kar Sakte Hai

जैसा कि हमे पता है हम आईडी से सिर्फ पोस्ट ही कर सकते है या फिर उसे बाद के लिए Draft में सेव कर सकते है , पर Facebook Page से आप पोस्ट को Sechdule भी कर सकते है , जैसे हमे कोई पोस्ट कल करना हो तो हम उसे आज ही Time सेट कर सकते है , जिस टाइम पर हम पोस्ट सेट कर देंगे, उस टाइम पर पोस्ट अपने आप शेयर हो जाएगा।

Boost Your Post by Facebook Page

आप फेसबुक पेज से अपना पोस्ट boost भी कर सकते है, मतलब आप अपने पोस्ट पर थोड़े पैसे खर्च करके पोस्ट को ज्यादा लोगो तक पहुँचा सकते है। आप जिस शहर में चाहे उस शहर में अपना पोस्ट Viral कर सकते है। फेसबुक पेज द्वारा।

अब आपको समझ आ ही गया होगा कि कंपनिया Facebook Page का ही उपयोग क्यों करती है, इसीलिए मैं आज आपके लिए ये पोस्ट लेकर आया हु ताकि आप भी Facebook Page बनाकर अपना पोस्ट वायरल कर सके ।

तो चलिये फिर बिना ज्यादा समय खराब किये जान लेते है कि फेसबुक पेज कैसे बनाया जाता है, मैं नीचे आपको Android के Facebook Application के द्वारा मोबाइल से ही फेसबुक पेज बनाने के बारे में बता रहा हु,

Read also – Kharab Memory Card Ko Theek Kaise Kare

Facebook Page Kaise Banaye

फेसबुक पर पेज बनाने से पहले अगर आपका Account फेसबुक पर नही है तो आप पहले फेसबुक पर अपना Account बना ले, एकाउंट बनाने के बाद Facebook एप्लीकेशन खोल ले। मैं आपको Step by Step नीचे बता रहा हु।

mobile-se-facebook-page-kaise-banaye-step-by-step-in-hindi1647688450-5380709
1 – Facebook का Official एप्लीकेशन खोलने के बाद ऑप्शन पर क्लिक करना है।

2 – अब Pages वाले टैब पर क्लिक करले।

Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye - फेसबुक पेज कैसे बनाया जाता है, मैं नीचे आपको Android के Facebook Application के द्वारा मोबाइल से ही फेसबुक पेज बनाने
अब next पेज में आपको Create Page वाले बटन पर क्लिक कर लेना है।

mobile-se-facebook-page-kaise-banaye2-672693737-3163941Next पेज में कुछ इस तरह का पेज ओपेन होगा आप Get Started बटन पर क्लिक करले।

Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye - फेसबुक पेज कैसे बनाया जाता है, मैं नीचे आपको Android के Facebook Application के द्वारा मोबाइल से ही फेसबुक पेज बनाने
1 – आपको पेज का जो Name रखना हो उसे Enter कर लीजिए।

2 – अगर आप पेज को अपने buisness या फिर कुछ बेचने लिए बना रहे है तो इसे on करले, नही तो ऐसे ही छोड़ दे कोई जरूरी नही है।

3 – अब Next बटन पर क्लिक करके।

mobile-se-facebook-page-kaise-banaye41603701578-3552606
1 – आप अपना पेज किस Category पर बना रहे है आपको वो category सेलेक्ट करना है।

2 – दूसरे option में आपको Sub Category सेलेक्ट करना है।

3 – अब next पर क्लिक कर ले।

Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye - फेसबुक पेज कैसे बनाया जाता है, मैं नीचे आपको Android के Facebook Application के द्वारा मोबाइल से ही फेसबुक पेज बनाने 1 – अगर आपके पास कोई Website है , तो आप यहा से add कर ले । ( बाद में बदल या हटा भी सकते है )

2 – अब next पर क्लिक कर ले।

mobile-se-facebook-page-kaise-banaye-99850092-82925321 – पेज पर प्रोफाइल में जो फ़ोटो लगानी हो लगा सकते हो।

2 – पेज के cover के लिए फ़ोटो लगा सकते हो।

3 – अब आपका Facebook page पूरी तरह से तैयार है , आप Visit Page पर क्लिक करके पेज को देख सकते हो।

Read also – Best Video Editor For Android Mobile

Best Photo Editor For Android Mobile

Conculsion

दोस्तो ये थी आज की पोस्ट जिसमे मेने बताया है कि mobile se facebook page kaise banaye अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। अगर आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट में हमे जरूर बताये। Thank You For Visiting LazyPk Hindi Blog !

0 thoughts on “Mobile Se Facebook Page Kaise Banaye in Hindi”

  1. मैंने Facebook page banaya hai par post karta hun to likhta hai ,apne post ko Bost karen fir bost karte hai to likhta hai aap apna account ke डिटेल्स डाले फिर डालते हैं to accept nahi karta hai kya yah bank account daalna jaruri hai agar jaruri hai to bost karne ke liye paise kyun maangta hai

    Reply

Leave a Comment