Ncert Full Form in Hindi पूरी जानकारी हिंदी में ।

हैल्लो Students कैसे हो आप सब , अगर आपके दिमाग में Ncert Full Form in Hindi , Ncert Ka Full Form , Full Form of Ncert घूमता हो तो , आज आपके सारे सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल जायेंगे।

आज मैं आपको Ncert Full Form के साथ – साथ Ncert क्या है , और Ncert के कार्य क्या होते है , Ncert का पूरा नाम सहित , सम्बंधित जानकारी आज मै आपको दूंगा ।

Ncert Full Form in Hindi और Ncert क्या होता है इसके बारे में जानने के लिए पूरे लेख को ध्यान से पढ़े , उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आएगा ।

Ncert Ka Full Form Kya Hota Hai ,

Ncert का फुल फॉर्म अग्रेज़ी में National Council of Education Research and Training होता है ।

Ncert का फुल फॉर्म हिंदी में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसधान और प्रशिक्षण परिषद होता है ।

इतना लंबा नाम होने की वजह से ही इसको Ncert कहा जाता है , Ncert भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक संस्थान है जिसे Ncert कहा जाता है ।

Read Also – RPF Full Form in hindi .

Ncert क्या है , और एन सी आर टी की स्थापना कब हुई ।

यह कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थी के लिए विभिन्न भाषाओ में सभी विषयों के लिए किताबे प्रकाशित करता है , शिक्षा से जुड़े मामलों में सेंट्रल गवर्नमेंट और स्टेट गवर्नमेंट को सलाह देने के लिए बनाई गई है।

Ncert logo

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने 27/07/1961 में NCERT की स्थापना की थी , बाद में जाकर 01/09/1961 में जाकर पूरी तरह से अपना काम शुरू किया था ।

Conclussion

Hello Dosto आशा करता हु आपको ये “NCERT” का फुल फॉर्म क्या होता है आपको पसंद आया होगा , उम्मीद करता हु आप सब मेरे द्वारा लिखे गए हर पोस्ट को पसन्द करते होंगे , ‘Ncert ka full’ से रिलेटेड या फिर ‘ NCERT ‘ से जुड़े कोई और सवाल हो तो हमे कमेन्ट करके जरूर बताएं ।

Follow Us On Facebook And Twitter

Read Also – Full Form of BSC in Hindi .

Leave a Comment