NDA Kya Hai ? NDA Kaise Join Kare ? पूरी जानकारी हिंदी में ।

दोस्तो आज हम आपके लिए बहुत ही Usefull पोस्ट लेके आये है , अगर आप अभी Study कर रहे है और जॉब के बारे में सोच रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।

आज हम भारत के नौकरी में टॉप पोस्ट की जॉब जो होती है उसके बारे मे बात करेंगे , अगर आप Defence में जाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा NDA Kya Hai
पढ़े।picsart_10-04-017711791546694011097-2212409
दोस्तो जैसे कि आप सब ने Heading में पढ़ा ही होगा कि आज हम NDA Kya Hai ? और NDA कैसे जॉइन करे इसके बारे में बात करने वाले है ।

दोस्तो अगर आप Army में जाना चाहता है तो आप NDA की मदद से आसानी से Army की जॉब पा सकते है।

तो चलिए फिर जल्दी से पोस्ट को पढ़ लेते है , ताकि समझा जा सके आखिर NDA क्या होता है ? और NDA के लिए अप्लाई कैसे करते है।
Read Also – ITI FULL FORM

NDA Kya Hai – एन डी ए क्या है ?

NDA भारत की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी है, जिसे संक्षिप्त में NDA के नाम से जाना जाता है, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के द्वारा प्रत्येक वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है ।

इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप भारत की तीनों 
सेनाओं में से किसी एक को ज्वाइन कर सकते है, यह तीनों सेनाओं में भर्ती होने की एक संयुक्त परीक्षा है |

NDA Ka Full Form National Defence Acadmy Hota Hai . हिंदी में  NDA का फुल फॉर्म राष्ट्रीय रक्षा अकादमी होता है।

NDA का एग्जाम हर साल जून और दिसंबर के महीने में होता है , NDA कम्पलीट करने के बाद आप आप सेनाओ की तीनों श्रेणी थल सेना , वायु सेना एवम नव सेना किसी भी पोस्ट पर जॉब कर सकते है।
Read Also – CBSE फुल फॉर्म

NDA कैसे जॉइन करे ?

NDA जॉइन करने के लिए ग्रेजुएशन करने की जरूरत नही है आप National Defence Academy में 12th पास करने के बाद ही जुड़ सकते है।

लेकिन अगर आप नेवी और वायु सेना में शामिल होना चाहते है तो, आपको 12Th गणित और भौतिक विज्ञान से पास करना होता है।

NDA जॉइन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 16 – 1/2 से लेकर 19 वर्ष तक ही होनी चाहिए , साथ में अभ्यर्थी शादी शुदा भी नही होना चाहिए , अगर आपकी शादी हो गई है तो आप NDA में जॉइन नही हो सकते है।

जैसा कि मैने ऊपर बताया है NDA की परीक्षा साल में 2 बार होती है और NDA की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग ( U.P.S.C. ) के द्वारा की जाती है।

NDA की परीक्षा में सफल होने के बाद और भी कई exam जैसे मौखिक शारीरिक परीक्षा जैसे कार्य किये जाते है , हर चीज़ में Qualifiy करने के बाद आप नव , थल एवम वायु सेना किसी मे भी जा सकते है।

आप इस लिंक पर जाकर NDA के लिए Apply कर सकते है , Apply Online NDA

Conclussion

आज आपने जाना NDA kya hota hai ? और NDA कैसे जॉइन करते है ? उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा , अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करे ।

आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर सकते है , जिससे हमारे लेटेस्ट पोस्ट के पब्लिश होते ही आपको ईमेल या पुश नोटॉफिकेशन के द्वारा संदेश मिल सके।

आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल को जरूर फॉलो कर ले , हम वहां आपके लिए बहुत सारी छोटी छोटी और काम मे आने वाले चीज़ों को शेयर करते रहते है।

उम्मीद करता हु आपको ‘ NDA ’ के  बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा, ऐसी ही मस्त – मस्त आर्टिकल के लिए हमारे ब्लॉग पर रोजाना विजिट करते रहे , ताकि हमारे पोस्ट सबसे पहले आप ही पढ़ सके।

Leave a Comment