Facebook Password Kaise Pata Kare ? Password Reset ?


Facebook Password Kaise Pata Kare – फेसबुक पासवर्ड भूल जाना तो अब सबके साथ होता रहता है , आज के दिनों में न जाने कितने एकाउंट लोगो के है जो वो रोजाना उपयोग करते रहते है , इसको देखते हुए हर एकाउंट का Password याद रखना मेरे हिसाब से मुश्किल ही है।

Facebook Password Kaise Pata Kare - फेसबुक पासवर्ड भूल जाना तो अब सबके साथ होता रहता है , आज के दिनों में न जाने कितने एकाउंट लोगो के है जो वो रोजाना उपयोग.

और पासवर्ड कही पर लिख के रखना और भी बेकार है इस से आपका एकाउंट कोई और उपयोग कर सकता है , इसलिए किसी भी चीज़ का पासवर्ड कही पर न लिखे ।

हम आज बात करेंगे अगर आप Facebook पासवर्ड भूल गए है तो , Facebook Ka Password कैसे पता करते है , इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा ।

Facebook का पासवर्ड कैसे रिसेट करते है जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढे , तो चलिए फिर Tutorial की तरफ बढ़ते है , Facebook Password Reset .

Read Also – Paytm Kyc Kaise Kare ?

Facebook Password Reset Kaise Kare

Facebook Password Reset Kaise Kare इसके लिए में आपको स्टेप बाई स्टेप स्क्रीनशॉट के साथ बता रहा हु , स्टेप्स को फॉलो करके अपना पासवर्ड रिसेट करना जाने।

सबसे पहले जहा से Facebook Login करते है उस पेज पर जाए , वहा पर आपको Forget Password का ऑप्शन मिल जाएगा उसपे क्लिक करके ओपन करले । Direct Link

Facebook Password Reset करते वक़्त ऐसा पेज ओपेन होगा यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नम्बर या फिर ईमेल दर्ज करके सर्च कर लेना है

अब आपने अपने Facebook Account में जो भी ईमेल या मोबाइल नंबर फेसबुक एकाउंट में ऐड किया हुआ है , उसे Enter करदे और Get OTP पर क्लिक करदे ।

Facebook Password Reset करने के लिए Next बटन पर क्लिक करदे आपको कुछ ही देर में एक OTP प्राप्त होगा उसे नेक्स्ट Page पर enter करदे।

आपको Email या Sms के माध्यम से एक OTP प्राप्त होगा , उसे लिंख कर enter करदे अगले पेज में फिर New Password का विकल्प मिलेगा New Password जो डालना हो डालदें और सुबमित करदे ।

Otp डालने के बाद बाद आपका पूरा काम हो गया है बस आपको इस पेज पर नया पासवर्ड डालना है , इस तरह से आपका फेसबुक पासवर्ड रिसेट हो जाएगा।

अब आपका पासवर्ड Sucessufully रिसेट हो गया है , Facebook पासवर्ड डाल कर एकाउंट लॉगिन कर ले , और मजा ले Facebook का।

पासवर्ड हमेशा कूटशब्द मतलब ऐसा शब्द जो लिखने में बहुत ही कठिन हो , उतना ज्यादा भी नही की खुद ही भुल जाए , ” पर कुछ स्पेशल शब्दों का उपयोग जरूर करे ताकि कोई और आपके पासवर्ड का अनुमान ना लगा पाये । “

Read Also – Chori Hua Mobile Kaise Khoje ?

निष्कर्ष

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को Facebook Password Kaise Pata Kare इसके बारे में सब कुछ समझ मे आ गया होगा , Facebook Password Reset करने में अगर आपको कोई दिकत्त हो रही है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो करले ताकि आप हमारे ब्लॉग पर पब्लिश होते ही हम आपको सोशल मीडिया के द्वारा पोस्ट को आप तक आसानी से पहुँचा सके ।

4 thoughts on “Facebook Password Kaise Pata Kare ? Password Reset ?”

Leave a Comment