OkCredit App क्या है ? OkCrdit App कहा का है ।

OKCredit App Kya Hai – एक ऐसा नाम जिसको आपने कहीं न कहीं जरूर सुना या देखा होगा हर जगह इस एप्प का नाम चल रहा है, टेलीविज़न से लेकर ऑनलाइन एडवर्टिजमेंट हर जगह Ok Credit App का प्रचार प्रसार हो रहा है ।

इस पोस्ट में आज आप OkCredit App Kya Hai और ओकेक्रेडिट एप्प कहा का है यानी की ओकेक्रेडिट एप्प किस देश का है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, अगर आपने अभी तक OkCredit App का इस्तेमाल नही किया है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े ।

Read Also – NDA Kya Hai ? NDA Kaise Join Kare ? पूरी जानकारी हिंदी में ।

OkCredit App क्या है

OkCredit App Persnol Digital उधार खाता एप्प है । जिसको दुकानदार, बिज़नेसमैन और एक साधारण ठेले वाला दुकानदार भी इस्तेमाल कर सकता है । पहले जब किसी दुकानदार से हम उधार समान लाते थे तो दुकानदार रजिस्टर में उधार चढ़ाते थे जिसे उधार वाली कॉपी या फिर उधार बही कहा जाता है ।

लेकिन अब डिजिटल दुनिया मे डिजिटल उधार कॉपी भी आ गयी है जिसे OkCredit App के नाम से जाना जाता है । अगर आप दुकानदार है तो Ok Credit App से आप ग्राहक का लेनदेन बड़े आराम से इस एप्प की मदद से चुटकियो में कर सकते है ।

Ok Credit App पर आप ग्राहक का नाम, मोबाइल और उधार राशि दर्ज करके सेव कर सकते है जो हर Transaction होने पर ग्राहक के पास SMS भी जाया करेगा और आप डायरेक्ट नाम डालके ग्राहक का बकाया बैलेंस भी देख सकते है ।

कुल मिला के अगर कहे तो OkCredit App No 1 डिजिटल उधार खाता एप्प है । जिसे कोई भी अपने मोबाइल में चला सकता है ।

आगे अब हम Ok Credit App Download और ओकेक्रेडिट एप्प का उपयोग कैसे करते है इसके बारे में जानेंगे, आप पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको सभी जानकारी सही से समझ आ सके ।

Read Also – Twitter Kya Hai ? ट्विटर कैसे यूज़ करते है ?

OkCredit App Download कैसे करे

अगर आप एंड्राइड यूजर है तो आप आसानी से इस एप्प को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है । आप चाहे तो डायरेक्ट गूगल पर सर्च करके भी Ok Credit App को डाउनलोड कर सकते है ।

  1. Andoid User सबसे पहले Play Store खोले ।
  2. अब Ok Credit लिख कर सर्च करें ।
  3. OkCredit App पर क्लिक करें ।
  4. इनस्टॉल बटन पर क्लिक करें ।

OkCredit App कुछ ही देर में पूरी तरह से इनस्टॉल हो जाएगा, इनस्टॉल हो जाने पर एप्प को खोले और रजिस्ट्रेशन कर ले ।

  1. सबसे पहले Ok Credit App को खोलें ।
  2. अपनी चुनिदा भाषा का चयन करें ।
  3. अब Signup पर क्लिक करें ।
  4. नंबर दर्ज करें ।

इस तरह से आपका Ok Credit App का एकाउंट बन जायेगा ।

OkCredit App का इस्तेमाल कैसे करे

OkCredit App को यूज़ कैसे करते है इसके बारे में जानने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को धैयपूर्वक पढ़े ।

1 – सबसे पहले ओके क्रेडिट एप्प के होमस्क्रीन पर जाए ।

2 – अब आपको Add Customer का बटन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे ।

3 – Contact या फिर खुद से नीचे बॉक्स में नाम लिखे और आगे बढ़े ।

4 – SMS नोटिफिकेशन ग्राहक तक पहुचाने के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर डाले और आगे बढ़े ।

अब आपके ग्राहक का एकाउंट Ok Credit App पर बन गया है लेनदेन करने के लिए फिर से एप्प के होमस्क्रीन पर जाए और ग्राहक का नाम खोजे और उसपे क्लिक करदे ।

5 – अगर आप पेमेंट ले रहे है तो पेमेंट पर क्लिक करे राशि सहेजे और अगर उधार दे रहे है तो उधार वाले विकल्प पर क्लिक करके राशि भरके सहेज दे ।

इस तरह से आपका Ok Credit App पर उधार खाता शुरू हो जाएगा जिसे आप घर, दुकान कही से भी किसी भी टाइम देख सकते है ।

सुरक्षा के लिए आप इस एप्प पर अपने एकाउंट को स्ट्रांग पासवर्ड की मदद से सुरक्षित भी रख सकते है ।

Read Also – म्यूच्यूअल फण्ड क्या है?

OkCredit App यूज़ करने के फायदे

वैसे इस एप्प के उपयोग करने पर काफी फायदे है लेकिन उनमें से कुछ मुख्य फायदे नीचे लिख रहा हु ।

  • बार – बार उधार वाली कापी में ग्राहक का खाता नही ढूढना पड़ता है ।
  • किसी तरह की छेड़छाड़ से बचाने के लिए पासवर्ड से लॉक कर सकते है ।
  • कही से भी कभी भी ग्राहक का उधार देख सकते है ।
  • समय – समय पर ग्राहक को बिल्कुल फ्री में संदेश के जरिये पेमेंट रिमाइंडर भेज सकते है ।
  • डेटा की सुरक्षा के लिए बैकअप ले सकते है ।

Read Also – BSTC Kya Hai ? BSTC Ka Full Kya Hota Hai ?

ओकेक्रेडिट एप्प के बारे में अन्य जानकारियां

Ok Credit App Ke Founder का नाम ( Okcredit App Founder )

OkCredit App के Founder और CEO Mr. Harsh Pokharana जी है । इन्होंने ही साल 2023 में OkCredit App को अपने दोस्त Gaurav के साथ मिल कर लांच किया था ।

OkCredit App कहा का है ? ( OkCredit App Which Country )

Okcredit App पूरी तरह से Made in India है और इसका हेडक्वॉर्टर फरीदाबाद में है ।

OkCredit Customer Care Number ( Okcredit Contact )

Okcredit Whatsapp Number – +91-8296508123

Okcredit App Email – contact@okcredit.in

Read Also – FasTag Kya Hai ? FasTag Book Kaise Kare ?

आखिरी शब्द

दोस्तो उम्मीद करता हु आपको आज का पोस्ट जिसमे मैने Okcredit App के बारे में विस्तार से बताया हुआ है और ये आपको पसंद भी आया होगा । अगर आपको और भी कोई जानकारी इस एप्प के बारे में चाहिए हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं हम आपको Ok Credit App के बारे में आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जल्द ही जवाब देंगे ।

अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर साझा करें, ताकि सभी लोगो तक ये जानकारी पहुच सके ।

अगर आप हमारे साथ Telegram पर जुड़ना चाहते है तो नीचे बटन पर क्लिक करके टेलीग्राम चैनेल को भी जॉइन करले ।

Leave a Comment