Special Train Ticket Booking Process श्रमिक ट्रैन बुकिंग

Online Special Train Ticket Booking – अगर आप कही बाहर अपने शहर से दूर फसे हुए है और वापस अपने घर जाना चाहते है तो जरूर आप जानना चाहते होंगे कि कैसे आप इस Covid 19 के कारण हुए लॉकडाउन में वापस अपने घर जा सके ।

हम सब जानते है कोविड 19 की वजह से भारत मे यातायात पूरी तरह से बंद है , जिससे कोई भी व्यक्ति एक दूसरे शहर में नही जा सकते है यहाँ तक की अपने खुद के साधन से भी नही ।

लेकिन हाल में ही सरकार द्वारा लिए गए फैसले में भारत के एक राज्य से दूसरे राज्यो में फसे हुए मज़दूरों को वापस अपने शहर लाने के लिए Online Special Train Ticket Booking की मंजूरी दी है जिससे भारत मे फसे हुए मज़दूर , स्टूडेंट और बाकी जो लोग फसे हुए है वो उस Special Train से वापस जा सके ।

Special Train Booking

सरकार ने इस Special Train का नाम श्रमिक ट्रैन रखा है , फिलहाल अभी इस पोस्ट के लिखे जाने तक सरकार ने सिर्फ 15 श्रमिक ट्रैन को कुछ रुट पर ही चलाया है लेकिन आगे इसे बढ़ाने के बारे में विचार कर रहे है ।

तो मेरे इस पोस्ट का लिखने मकसद यही है कि अगर आप Online Special Train Ticket Kaise Book Karte Hai इसके बारे में नही जानते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए । इस पोस्ट में मैंने Online Special Train Booking के बारे में विस्तार से Step by Step बताया है ।

Special Train में सफर करने के लिए जरूरी चीज़े

ऑनलाइन स्पेशल ट्रैन बुकिंग करने के लिए से पहले आपको कुछ नियमो का भी पालन करना अनिवार्य है । Online Special Train Booking करने से पहले नीचे बताये हुए नियमो को जरूर पढ़ें ।

अगर आप नीचे बताये गए नियमो को Qualify करते है तभी आप Covid 19 में चलाई जा रही इस Special Train ( श्रमिक ट्रैन ) में सफर कर सकते है ।

  • ट्रैन में यात्रा सिर्फ स्वस्थ व्यक्ति ही कर सकता है ।
  • टिकट बुकिंग सिर्फ आप अपने ही आईडी से कर सकते है ।
  • यात्रा के दौरान Face Mask लगाना अनिवार्य होगा ।
  • ट्रैन में आप खाना -पानी नही मिलेगा खाने – पीने का सामान आप खुद ले जाये ।
  • श्रमिक ट्रैन में सिर्फ AC Coach में ही आप सफर कर सकते है ।
  • AC Coach में कंबल और चादर नही उपलब्ध होंगी ।
  • श्रमिक ट्रैन में AC का तापमान 25 डिग्री से कम नही किया जाएगा ।
  • सफर करने से पहले आपके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प का होना अनिवार्य है ।
  • स्पेशल ट्रैन टिकट बुकिंग का पूरा पैसा आपको ही देना है ।
  • यात्रा के दौरान आपके पास Oringnal Aadhar Card होना चाहिए ।
  • ट्रैन प्रस्थान करने के 4 घंटे पहले स्टेशन पहुचना होगा ।

Special Train Ticket Booking कैसे करे

अगर आपने पहले कभी Online Train Ticket Booking नही की है तो आपको सबसे पहले IRCTC पर जाकर एक IRCTC Account बनाना होगा ।

अगर आपके पास पहले से IRCTC का एकाउंट है तो आप उसी एकाउंट से Online Special Train Ticket Booking कर सकते है । अगर आप IRCTC Account कैसे बनाते है इसके बारे में जानना चाहते है तो आप IRCTC एकाउंट कैसे बनाये इसके बारे में लिंक पर क्लिक करके पढ़ ले ।

Online Special Train Ticket Booking करने के लिए सबसे पहले irctc.co.in पर विजिट करे । और Train Search करने के लिए कहाँ से कहाँ जाना है और किस तारीख को सफर करना है वो जानकारी भरे ।

  1. From – जहाँ से आप ट्रैन टिकट बुक करना चाहते है वो उस स्टेशन का नाम भरे ।
  2. To – जहाँ आप जानना चाहते है उस स्टेशन का नाम भरे ।
  3. Date – आप जिस Date को यात्रा करना चाहते है उस Date को भरे ।
  4. Class – जिस Class ( Coach ) में आप सफर करना चाहते है वो Class चुने । ( फिलहाल तो AC Coach ही उपलब्ध है ।
  5. Find Train – अब सभी जानकारी भरने के बाद Find Train वाले बटन पर क्लिक करे ।

Special Train Ticket Booking

अब जीतनी भी Special Train ( श्रमिक ट्रैन ) आपके द्वारा डाले गए रुट पर चल रही होंगी उनकी लिस्ट आ जायेगी । जैसे कि मैंने New Delhi से Dibrugarh के लिए ट्रैन Find की है तो इस रूट पर सिर्फ एक ही ट्रैन उपलब्ध है ।

अब आप लिस्ट से ट्रैन चुने और Check Avilability & Fare पर क्लिक करें । ( आप यहाँ से भी ऊपर Class पर क्लिक करके ट्रैन में उपलब्ध श्रेणी में बदलाव कर सकते है । )

Special Train Ticket Booking

अब आपके सामने जो Date आपने चुनी है और 3 Upcoming Date की लिस्ट आ जायेगी जिसमे Seat Availability और Ticket Fare की जानकारी भी दिखाई देगी , आप Available पर क्लिक् करके Proceed करे ।

इस स्टेप में आपको Travler Information फिल करनी है , मतलब जिसके नाम से टिकट बुक करनी है , उसके बारे में पूरी इन्फॉर्मेशन भरे ।

  1. Name – यात्री का पूरा नाम. ( As a Aadhar Card )
  2. Age – यात्री की उम्र.
  3. Nationlity – अपने राष्ट्रीयता में Indian चुने.
  4. Submit बटन पर क्लिक करके आगे बढे ।

अब आपको पेमेंट पेज पर Redirect कर दिया जाएगा । यहा से आप UPI , Debit Card , Wallet और Net Banking का उपयोग करके ऑनलाइन पेमेंट करके टिकट बुक करले ।

Labour Special Train Routes , Timing of Special Train , Date and Train Number

अभी Online Special Train की Booking सिर्फ नई दिल्ली से चलने जाने और नई दिल्ली को चलकर आने वाली ट्रेन के लिए ही किया गया जिसकी जानकारी आप नीचे भारत सरकार द्वारा जारी किए गए चार्ट में देख सकते है ।

tiMing of special train

Labour Special Train Booking and New User Registration Problem

अगर आप जब irctc.co.in पर Special Train Ticket Booking या फिर irctc new user signup के लिए प्रयास कर रहे है लेकिन साइट सही से काम नही कर रही है या फिर साइट खुल नही रही है तो आप थोड़ी देर में प्रयास करले ।

क्योंकि साइट पर एक साथ ज्यादा यूज़र्स के आ जाने पर साइट का सर्वर लोड नही ले पाता है जिसके कारण साइट क्रैश हो जाती है अगर आपके साथ भी ऐसा Issue हो रहा है तो आप थोड़ी देर बाद दुबारा कोशिश करे ।

Offline Special Train Ticket Booking

जैसे हम पहले स्टेशन या फिर किसी प्राइवेट टिकट काउंटर से ऑफलाइन ट्रैन टिकट बुक करवाते थे, फिलहाल अभी हम उस तरह से टिकट बुक नही कारवया सकते है लेकिन जल्द ही Railway Station पर उपलब्ध Ticket Counter खुल जाएंगे और वहाँ पर टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी ।

जबतक रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर नही खुल जाते तब तक आप अपने नजदीकी पुलिस चौकी पर जाकर एक Labour Migration का फॉर्म भरके Labour Special Train Ticket Book करवा सकते है ।

आप अपने नज़दीकी पुलिस चौकी में अपने आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फ़ोटो को लेकर जाये और वहाँ लेबर माइग्रेशन का फॉर्म भरके जमा करदे, जब आपकी टिकट बुक हो जाएगी तो आपको फोन करके सूचित कर देंगे और रेलवे स्टेशन पर आपको आपकी टिकट दे देंगे ।

Conclusion

उम्मीद करता हु आपको Online Special Train Booking करने के बारे में बताई गई सभी जानकारी समझ मे आ गयी होंगी, अगर आपको Online Train Booking करने में कोई भी परेशानी होती है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते है ।

इस पोस्ट में मैने ऑनलाइन और ऑफलाइन स्पेशल ट्रैन बुकिंग करने के बारे में विस्तार से बताया है, अगर आप किसी व्यक्ति को इसके बारे में बताना चाहते है तो शेयर बटन पर क्लिक करके इस पोस्ट को अपने जानने वालों लोगो के साथ जरूर शेयर करे ।

Frequently Asked Question

क्या श्रमिक स्पेशल ट्रैन टिकट कैंसिल हो सकती है ?

हाँ । आप 24 घंटे पहले टिकट कैंसिल कर सकते है ।

श्रमिक स्पेशल ट्रैन टिकट किस श्रेणी में बुक कर सकते है ?

फिलहाल अभी तो श्रमिक स्पेशल ट्रेन की टिकट आप सिर्फ Ac Coach में ही बुक कर सकते है ।

श्रमिक स्पेशल ट्रैन टिकट बुकिंग करने का समय ?

श्रमिक स्पेशल ट्रेन टिकट आप 12 मई शाम 4 बजे से कर सकते है ।

Leave a Comment