VMATE Kya Hai or Vmate Se Paise Kaise Kamaye

VMate Kya Hai – दोस्तो आजकल इंटरनेट पर TikTok और Likee आदि Short Video Creator App भूचाल मचा रहे है, Short Video Creator App को हर कोई पसन्द भी कर रहा है ।

शायद आप भी उन्हें यूज़ करे रहे हो, या सोच रहे हो । ठीक उसी तरह VMate App भी है, VMate पर भी TikTok के ही तरह हम Short Video बना कर पोस्ट कर सकते है ।

सबसे बढ़िया बात तो ये है कि VMate App पर आप वीडियो बनाकर पैसे भी Earn कर सकते है, लाखो Vmate User ऐसे है जो काफी पैसा Vmate App की मदद से कमा रहे है ।

तो आज इस पोस्ट को लिखने का मेरा मकसद यही है कि आप सभी तक इस बात को पहुचाया जाए कि कैसे हम Vmate App वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है ।

दोस्तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही Usefull साबित होगा, कृपया इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और हो सके तो आखिरी तक पढ़ने के बाद अपने दोस्तों को भी शेयर करे ।

Read Also – Tiktok Se Paise Kaise Kamaye ?

Likee Se Paise Kaise Kamaye ?

Vigo Se Paise Kaise Kamaye ?

VMate App Kya Hai ( वीमेट एप्प क्या है )

VMate एक Short Video Creator एप्प है । Tiktok , Likee , Vigo , Hello App पर जैसे हम शार्ट वीडियो बनाकर अपलोड करते है ठीक उस तरह हम VMate पर भी वीडियो बनाकर डाल सकते है ।

अपने Talent को दुनिया तक पहुचाने के लिए Vmate App बहुत ही बढ़िया साधन है, Vmate पर आप 15 Sec से लेकर 60 Sec तक वीडियो बनाये जा सकते है ।

Download VMate App Now

आपको Vmate App के अंदर ही वीडियो एडिटिंग, वीडियो VFX , Music और तरह – तरह के फ़िल्टर वीडियो पर लगाने को मिल जायेंगे ।

अब हम बात करेंगे VMate App के Feuture के बारे में की Vmate App के अंदर आपको क्या -क्या फंक्शन देखने को मिल जायेंगे ।

Vmate App Feature in Hindi

अगर आप वीडियो बनाने के शौकीन है तो Vmate चुटकियों में आपके लिए ख़ूबरूरत वीडियो बना सकता है , तो चलिए Vmate के खूबियों के बारे में जान लेते है ।

  • Vmate App से वीडियो के लिए बहूत सारे फ्रेम और स्टीकर मिल जाते है ।
  • इस एप्प से वीडियो को हज़ारो Effect दे सकते है ।
  • एप्प में ही बैकग्राउंड म्यूजिक मिल जाता है ।
  • वीडियो को External App और डाउनलोड कर सकते है ।
  • VMate पर वीडियो बना कर पैसे भी कमा सकते है ।
  • दुसरो की वीडियो को Duet कर सकते है ।
  • वीडियो में बहुत तरह के VFX फ्री में लगा सकते है ।

V Mate Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तो Vmate से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छी – अच्छी वीडियो बनानी है, जिससे आपके वीडियो को लोग पसन्द करे और आपको फॉलो करें ।

जितने ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी पॉपुलैरिटी बढ़ेगी और ज्यादा लोगो तक आपकी वीडियो पहुचेगी , तो जितना ज्यादा हो सके उतने ज्यादा फॉलोवर अपने एकाउंट पर बना ले ।

Vmate एप्प पर दो तरीको से पैसे कमाये जाते है, एक Contest में भाग लेकर और एक Gift को Redeem करके, दोनों ही तरीके पैसे कमाने के लिए बेस्ट है ।

दोस्तो अगर आप वीडियो बनाकर Vmate App पर पोस्ट करते है तो ऑडियंस के लिए कुछ ऑप्शन आते है जिन्हें वो वीडियो देखते टाइम वीडियो पर रियेक्ट कर सकता है । जैसे लाइक , कमेंट , शेयर , डुएट और गिफ्ट सेंट ।

Vmate Gift

दोस्तो अगर आप अच्छी वीडियो बनायेगे तो लोग आपकी वीडियो को पसंद करेंगे और खुश होकर आपको सपोर्ट करने के लिए कुछ न कुछ गिफ्ट जरूर करेंगे, कुछ लोग सिर्फ वीडियो पर लाइक कमेंट करेंगे और कुछ लोग लाइक कमेंट के साथ गिफ्ट्स भी भेजेगे , जिन्हें आप पैसों में कन्वर्ट करके आराम से निकाल सकते है ।

Vmate Balance

दूसरा ऑप्शन है Vmate App पर समय – समय पर कुछ कांटेस्ट का आयोजन होता है, जिसके साथ आप जुड़कर पैसे कमा सकते है, उसके लिए बस आपको उस कांटेस्ट के Hashtag ( # ) के साथ बस वीडियो बनाना होता है उसके बाद जिसकी वीडियो उस Hashtag पर टॉप 10 या फिर जो उनके Rules में होता है उस वीडियो वाले को वो चुनते है और उसके एकाउंट पर कांटेस्ट की राशि को भेज देते है ।

इस तरह से आप Vmate एप्प से पैसे कमा सकते है, इन दोनों तरीको के अलावा भी Vmate एप्प पर पैसे कमाये जाते है, बहुत सारे लोग है जो Vmate एप्प को अपने दोस्तों को Vmate एप्प को साझा करते है ।

जैसे ही साझा की हुई एप्प को कोई इनस्टॉल करके अपनी आईडी बनाता है तो उसे रेफेर करने के रेफरल बोनस मिल जाता है, Vmate एक रेफरल के 20 रुपया से लेकर 100 रुपए तक देता है ।

आप 15 रुपए होते ही उस राशि को Paytm के माध्यम से Vmate एप्प से निकाल सकते है, जैसे ही आप Vmate एप्प को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके आईडी बनायेगे आपको तुरंत ही 15+ रुपए मिल जायेंगे , जिसे आप तुरंत Paytm पर निकाल सकते है ।

Conclussion

दोस्तो ये था आज का पोस्ट जिसमे मैने बताया है कि कैसे हम Vmate App Se Paise Kama Sakte Hai. उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा, आप एक बार Vmate एप्प को अवश्य यूज़ करे उसके बाद हमे कमेंट करके बताये, कि आपको Vmate पर वीडियो बनाने से कितने रुपए का फायदा हुआ ।

जिससे हमें लगे कि हमारे द्वारा लिखा गया लेख लोग पढ़कर पैसे कमा रहे है , आपको Vmate Kya Hai पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताये ।

Thank You For Visiting www.govtyojana.com

Leave a Comment