WordPress Website Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में

हैल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब ! उम्मीद करता हु सब कुछ ठीक ठाक ही होगा, दोस्तो आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको WordPress Website Kaise Banaye बनाते है इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा ।

Wordpress Website Kaise Banaye

मैंने पहले भी Free Me Website Kaise Banate Hai इसके बारे में आर्टिकल लिखा हुआ है, अगर आपने अभी तक उस आर्टिकल नही पढ़ा है तो आप लिंक पर क्लिक करके उस आर्टिकल को पढ़ सकते है ।

तो दोस्तो आप सभी का एक बार फिरसे LazyPk.Com पर स्वागत है, मेरा नाम Mukesh Chandra है ! और में इस ब्लॉग का संचालक हु, पहले जैसे इस पोस्ट को आप पसन्द करेंगे इसी उम्मीद के साथ इस पोस्ट को भी मैं लिख रहा हु ।

तो चलिये फिर WordPress Par Website Kaise बनाते है इसके बारे में सीख लेते है । अगर आपको पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो हमसे कंमेंट के माध्यम से जरूर पूछे ।

WordPress Website Banane Ke Steps

दोस्तो सबसे पहले तो हम ये जान लेते है कि वर्डप्रेस पर हम दो तरीको से वेबसाइट बना सकते है, और वो दो तरीके मैं आपको स्क्रीनशॉट के माध्यम से बताऊंगा ।

दोस्तो आपने अगर WordPress पर वेबसाइट बनाने की कोशिश की होगी तो आपने देखा होगा, WordPress की वेबसाइट आपको 2 Extension में मिलेगी होगी ।

एक WordPress.com और दूसरी WordPress.Org दोनों ही WordPress की साइट है लेकिन दोनों के काम अलग है ।

WordPress.com पर अगर आप ब्लॉग वेबसाइट बनाते है तो वो पूर्ण रूप से फ्री होगी इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के कोई चार्ज नही देने पड़ेंगे, लेकिन उसकी एक सीमित लिमिट होगी ।

जब आप WordPress.org पर ब्लॉग बनायेगे तो इसके लिए आपको होस्टिंग की जरूरत पड़ेगी, जो आप 100 Rs महीने के हिसाब से खरीद सकते है ।

अब बात आती है Blog वेबसाइट किसपर बनाना सही रहेगा .com पर या फिर .org पर, जिसमे .com फ्री में ब्लॉग बनाने की इजाज़त देता है । जहाँ पर .org के लिए हमे Hosting की जरूरत पड़ती है ।

तो अब मैं आपको WordPress.com और WordPress.org में अंतर क्या है उसके बारे में समझा देता हूं ।

WordPress.com Vs WordPress.org कौन सा प्लेटफार्म बेहतर है ?

मुझे पता है आप WordPress.com और WordPress.org में कंफ्यूज हो रहे होंगे ।

.com और. org दोनों अलग – अलग प्लेटफार्म है अगर आप नए है तो आपको इन दोनों में से किसी एक चुनने में प्रॉब्लम होगी, गलत प्लेटफार्म को चुनने से आपकी सारी मेहनत खराब हो सकती है ।

नीचे में आपको WordPress.com और WordPress.org के बारे में Compare करके बताता हूं, कि इन दोनों में क्या अलग है ।

WordPress.com Vs WordPress.org

WordPress.org के लिए हमे होस्टिंग की जरूरत पड़ती है ।

WordPress.com के लिए हमे किसी भी तरह की होस्टिंग नही लेनी पड़ती है ।

WordPress.org के ब्लॉग पर सभी राइट हमारे पास होते है ।

WordPress.com में सारा एक्सेस वर्डप्रेस के पास ही होता है ।

WordPress.org के ब्लॉग को हम अपने हिसाब से Customize कर सकते है ।

लेकिन WordPress.com के ब्लॉग पर हमें लिमिटेड डिज़ाइन ही मिलता है ।

WordPress.org ब्लॉग पर हम फ्री में कस्टम डोमेन लगा सकते है ।

लेकिन WordPress.com पर हमें कस्टम डोमेन लगाने के लिए एकाउंट अपग्रेड करना पड़ेगा ।

WordPress Website Kaise Banaye ( वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाये )

तो दोस्तो वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले तो आपको Domain और Hosting की जरूरत पड़ेगी ।

अगर आपको नही पता है कि Domain क्या होता है तो इसके बारे में आप इस लिंक पर क्लिक करके जानकारी ले सकते है ।

ठीक इसी प्रकार Hosting के बारे में जानकारी के लिए आप नीचे लिंक पर क्लिक करके Hosting के बारे में जसनकारी ले सकते है ।

अगर आप Best Web Hosting के तलाश में हो तो आप Link पर क्लिक करके बेस्ट वेब होस्टिंग के बारे में पढ़ सकते है ।

अगर आपने डोमेन और होस्टिंग खरीद ली है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके WordPress Website Banana Sikhiye .

#1 Login CPanel

आपने जो Hosting खरीदी है, सबसे पहले उसके Cpanel को अपने Device में लॉगिन कर लीजिए ।

CPanel में ही आपको Software App Instalion का ऑप्शन मिल जाएगा, आप अपने Cpanel में उसे ढूंढ लीजिये ।

Softaculous App Installer आपको आपके CPanel में सबसे नीचे मिल जाएगा ।

Wordpress Website Kaise Banaye

अब उसमे आपको WordPress को ढूंढ कर उसपे क्लिक कर लेना है । क्लिक करते ही आपके सामने Install Now का ऑप्शन मिल जाएगा उस पर क्लिक कर लेना है ।

Wordpress Website Kaise Banaye

अब आपके सामने एक फोरम खुल के आ जायेगा, आप अपने हिसाब से उसे Fill करदे ।

ध्यान रखे User Name और Pasword थोड़ा कठिन रखे, जिसे हैकर्स द्वारा हैक न किया जा सके, सब सही से भरे और नीचे Install बटन पर क्लिक करदे ।

Wordpress Website Kaise Banaye

Install Button पर क्लिक करते ही आपकी Wordprese Site तैयार हो जाएगी, अब अपने डोमेन के आगे /wp-admin लिख कर ब्राउज़र में ओपन कर ले ।

Example – htttps://www.YourDomain.com/wp-admin

login page593749404187890473 5149278 6906415

लीजिये आपकी WordPress Site तैयार हो चुकी है, अब अपना UserName और Password डाल कर लॉगिन बटन पर क्लिक करके बाकी सारी सेटिंग वर्डप्रेस के डैशबोर्ड में जाकर कर लीजिए ।

WordPress Website Kaise Banaye – Conclusion

WordPress Website कैसे बनाते है इस पोस्ट में इसी के बारे में मैंने बताया है, अब आप बताये Website Kaise Banaye वाला पोस्ट पढ़के आपको कैसा लगा ।

वैसे में तो 100% Sure हु आपको वर्डप्रेस वेबसाइट कैसे बनाते है इसके बारे में पढ़ के अच्छा लगा होगा, आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं ।

और हा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले, Social Media पर इस पोस्ट को शेयर करके अधिक लोगो तक इस पोस्ट को पहुचाने में हमारी मदद करे ।

14 thoughts on “WordPress Website Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. Simply wanna comment on few general things, The website style is perfect, the written content is very wonderful : D.

    Reply
  2. Meaning to commence a independent business hosted strategy getting the your service and / or vendors not only to associates nearby, but unfortunately to a lot people will likely be within the web normally. cash

    Reply

Leave a Comment