Blog क्या है ? और इससे से पैसा कैसे कमाये ?

Blog क्या है ? Blog से पैसा कैसे कमाये – ये सारी जानकारी आज आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी , हैल्लो दोस्तो www.govtyojana.com में आपका स्वागत है । बहुत दिनों से सोच रहा था क्यों न किसी दिन Blog क्या है और ब्लॉग कैसे बनाया जाता है , इसके बारे में आप सभी से बताऊ और ये भी बताऊ की Blog से पैसे कैसे कमाये जाते है। Blog Kya Hai ?

दोस्तो आज के इस पोस्ट में आज हम Blog क्या है , और Blog के ज़रिए हम पैसा कैसे कमा सकते है , इसके बारे में पढेंगे अगर आप भी अपना खुद का ब्लॉग बनाना चाहते है, तो पोस्ट को लास्ट तक पूरा पढ़े इस पोस्ट में सारे सस्पेन्स आज खत्म होने वाले है।

दोस्तो आपको मालूम नही होगा हम Blog से पैसा भी कमा सकते है , Online पैसा कैसे कमाते है इसके बारे में आपने बहुत सारी वीडियो और आर्टिकल पढ़े होंगे पर ज्यादातर जानकारी फेक ही रही होगी।

लेकिन Blog से आप Real Money कमा सकते है , ब्लॉग कोई ऐसी वैसी एप्प नही है ना ही कोई डुप्लीकेट कंपनी है , Blog को खुद Google देखता है , बोले तो ब्लॉग Google का ही है ।

Blog बनाने पर जो Income होती है , उसे गूगल ही देता है मतलब Blog बनाकर पैसा कमाना कोई Fake तरीका नही है , ये बिल्कुल Real Source है पैसा कमाने का तो चलिये आज का “Blog क्या है” आर्टिकल शुरू करते है।

blog-kya-hai3364998973283062468-1998992-1711037

Blog Kya Hai in Hindi

Blog एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपने अंदर छुपे टेलेंट को दुसरो के साथ इंटरनेट पर शेयर कर सकते हो , ब्लॉग की मदद से आप लिख कर किसी को बता सकते हो कि मैं क्या हु , ये क्या है , वो कैसे करे ।

मतलब अगर आपको किसी चीज़ की जानकारी है तो आप उसे लिख कर ब्लॉग के माध्यम से दूसरे लोगो तक पहुँचा सकते हो , जैसे www.govtyojana.com भी एक Blog ही है और मैं आपको Blog क्या है , इसके बारे में बता रहा हु।

Blog आप किसी भी टॉपिक पर बना सकते हो , जिस भी बारे में आपको जानकारी हो उसे लिख कर इंटरनेट के माध्यम से लोगो तक पहुचाना ब्लॉग का काम ही होता है ।

Read Also – Free Me Blog Website Kaise Banaye

किसी जानकारी को लिख के लोगो तक पहुचाना ही Blog होता है , Twitter , Facebook , Whatsapp E.T.C. ये सब एक Micro Blogging प्लेटफॉर्म है।
अब आप के मन मे ये सवाल आया होगा कि ये Blogging Kya Hoti Hai . तो चलिये लगे हाथ ये भी बता देता हूं।

अगर आप अलग से कुछ आय करना चाहते है तो आप Dr.Cash जो कि CPA Affiliate के तहत काम करती है , Dr Cash Affiliate Programing की मदद से आप अच्छी आय अर्जित कर सकते है।

Dr.Cash पर आपको 46 + Niches पर प्रोडक्ट मिल जायेंगे , जिसको आप प्रमोट करके पैसा कमा सकते है , सबसे बढ़िया बात तो ये है कि Dr Cash हर Monday , Wednesday , Friday को Payment Release कर देता है , आप E-Payment , Wire Transfer , और Paypal किसी भी Method से पेमेंट ले सकते है ।

Dr.Cash CPA Marketing पर आप विजिट करके ज्यादा जानकारी ले सकते है।

Blogging Kya Hai

दोस्तो जिसकी मदद से हम लोगो तक जानकारी पहुचाते है उसे ब्लॉग कहते है , और उस काम को मतलब ब्लॉग पर लिखने को मतलब जो हम लिखते है , उसे ब्लॉग कहा जाता है।

Qus – Blogging Kya Hai ? किसी वेबसाइट पर लिखकर उस ब्लॉग में पब्लिश करके लोगों तक पहुचाने की कला को Blogging कहते है ।

Blog Se Paisa Kaise Kamaye

दोस्तो शुरू में ही मैंने बताया था हम ब्लॉग से पैसा भी कमा सकते है , अगर आपके अंदर टैलेंट है और आपको लगता है कि आप लोगो की मदद कर सकते है , तो आप अपने टैलेंट को ब्लॉग के जरिये उसे प्रोफेशन भी बना सकते है।

अगर आप घर बैठे रोजाना के 10 $ से 20 $ मिनिमम अगर आप कमाने लगे तो ये आपके दिनचर्या खर्च के लिए काफी है , अगर आप अभी स्कूल में पढ़ते है तो आपको ब्लॉगिंग जरूर करनी चाहिए इससे आपकी नॉलेज भी बढ़ेगी ।

Read Also –TikTok Se Paise Kaise Kamaye ?

वैसे भारत के कुछ ऐसे ब्लॉग owner है जो अपने ब्लॉग की मदद से हज़ारों – लाखो में खेल रहे है । ” शायद आप उन्हें जानते भी होंगे ” मैं ब्लॉगिंग के फील्ड में बस इसलिए आया हू क्योंकि मुझे लिखना पसन्द है , फिलहाल हम “Blog Se Paisa Kaise Kama Sakte Hai” इसके बारे में जान लेते है।

Blog Se Paisa Kaise Kamaye in Hindi

दोस्तो अगर आपके ब्लॉग पर डेली 1000 लोग आने लगे तो आप 3$ लगभग 200 Rs Earn कर पाओगे , जितना ज्यादा आपका Blog लोगो तक पहुचेगा उतने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर विजिट करेगे , और उतना ज्यादा ही आपके ब्लॉग में Revnue भी Generate होगा ।

Read Also – Facebook Se Paise Kaise Kamaye ?

जितना ज्यादा हो सके Blog पर साफ सुथरी लिखावट में शुद्ध भाषा का प्रयोग करे , ताकि आपका ब्लॉग लोगो को पसन्द आये और वो आपके ब्लॉग को जान जाए , की इस नाम के ब्लॉग में अच्छी – अच्छी जानकारी मिलती है।

Blog Par Hum Advertisment Laga Kar earning कर सकते है , Google Ads, Affiliate Link or Paid Post की मदद से Paisa Earn कर सकते है।

Google Ads

गूगल को तो आप जानते ही होंगे Google हर मोबाइल में istall रहता है , Actually गूगल ही हमे हमारे Blog के लिये Ads प्रोवाइड करता है , जिसकी मदद से हम Blog से पैसे earn कर सकते है।

Affiliate Link

शायद आपको पता नही होगा हम ऑनलाइन भी किसी का Product बेच कर उसका Comission रख सकते है , उदाहरण – Amzaon पर जो Product बिक रहा होता है उस प्रोडक्ट की लिंक को अपने ब्लॉग पर डालकर पब्लिश करना है , अगर कोई आपके ब्लॉग से उस प्रोडक्ट को Buy करता है तो आपको उसका Commission मिलेगा , ” इसी को Affliate link से earn करना भी बोलते है।

Paid Post

Paid Post यानी किसी के बारे में लिखना , जैसे किसी कम्पनी या किसी व्यक्ति के बारे में अगर कोई ऐसे पोस्ट आपसे लिखवाता है आपके ब्लॉग पर तो यकीनन आप उससे पैसे मांगोगे , इसी को Paid पोस्त कहते है, इस तरह से आप अपने ब्लॉग पर Paid Post लिखकर भी पैसे Earn कर सकते है।

Blog क्या है – Conclussion

दोस्तो Blog क्या है ? और Blog से पैसे कैसे कमाये उम्मीद करता हु इसके बारे में आप सब जान ही गये होंगे , आज का मकसद मेरा यही था कि मै Blog क्या है इसके बार में आप सभी को बताऊ ।

अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे , और अपने दोस्तों की भी बताए कि Blog क्या है , और उससे पैसे कैसे कमाये जाते है । जय हिंद – जय भारत ।

Keyword – ब्लॉग क्या है – Blog Kya Hai – Blog क्या है – Blog से पैसा कैसे कमाये – Blog Se Paisa Kaise Kamaye !

0 thoughts on “Blog क्या है ? और इससे से पैसा कैसे कमाये ?”

  1. Bahut accha post likha hai blog kya hota hai? aur kaise banate hai bhut hi details ke saath information share kiya hai dhwnayawad

    Reply
  2. Bahut accha post likha hai blog kya hota hai? aur kaise banate hai bhut hi details ke saath information share kiya hai dhwnayawad

    Reply
  3. Hey bro,

    Thank you for this article.mene is article padhke bahut kuch sikha he.par mere ko mere website keliye backlink nahi mil rahe.kuch tips do broo
    top10makers

    Reply
  4. Hey bro,

    Thank you for this article.mene is article padhke bahut kuch sikha he.par mere ko mere website keliye backlink nahi mil rahe.kuch tips do broo
    top10makers

    Reply

Leave a Comment