Flight Ticket Book Kaise Kare Mobile Se in Hindi

Flight Ticket Book कैसे करते है क्या आप इसके बारे में जानना चाहते है, अगर हा तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि इस पोस्ट में Air Ticket Kaise Book Karte Hai इसी के बारे में बताया गया है ।

दोस्तो आपको तो मालूम ही होगा दिन प्रतिदिन हवाई जहाज़ से सफर करने वालो की संख्या बढ़ती चली जा रही है इसलिए मैंने सोचा चलो Jahaj Ki Ticket Kaise Book Karte Hai इसके बारे में लिखते है ।

मुझे पता है Flight Ticket Kaise Book Karte Hai इसके बारे में आप भी जानने के इच्छुक होंगे लेकिन कभी इसके बारे में पढ़ने का मौका नही मिला होगा ।

लेकिन आज मैं इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि कैसे हम Mobile Se Flight Ticket Kaise Book Karte Hai इसके बारे में जानेगे , तो चलिए फिर Plane Ticket Kaise Book Karte Hai इसके बारे में जान लेते है ।

Online Flight Ticket Kaise Book Kare


दोस्तो ऑनलाइन टिकट बुक करना बहुत ही आसान है, अगर आप इंटरनेट का उपयोग रोजाना करते है तो आप बड़े आराम से Flight Ticket Book कर सकते है ।

अगर आपको इंटरनेट के बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो शायद आप Ticket Book न कर पाए, मैंने Train Ticket Kaise Book Karte Hai इसके बारे में पहले से ही बताया हुआ है अगर आपको नही पता है कि Online Train Ticket Kaise Book Karte Hai तो आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते है ।

Mobile Se Flight Ticket Kaise Book Kare

अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नही है तो आप अपने मोबाइल से भी आसानी से फ्लाइट टिकट बुक कर सकते है , मोबाइल पर आपको बहुत सारे Apps मिल जायेंगे जिसे आप Play Store से डाउनलोड कर सकते है ।

आप जिस फ्लाइट की टिकट बुक करना चाहते है उनका App भी आप डाउनलोड करके उनकी फ्लाइट में टिकट बुक कर सकते है, लेकिन मैं आपको जिस IRCTC के वेबसाइट से हम सब ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक करते है ।

उसी के साइट से फ्लाइट टिकट बुक कैसे करते है इसके बारे में जानेगे, दोस्तो ट्रैन की टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए हमे www.IRCTC.co.in की वेबसाइट पर जाना पड़ता है लेकिन फ्लाइट की टिकट बुक करने के लिए हमे अपने ब्राउज़र पर  www.air.irctc.co.in वेबसाइट को खोलना होगा ।

आप अगर IRCTC के मोबाइल एप्लीकेशन से फ्लाइट टिकट बुक करना चाहते है तो आप प्ले स्टोर पर IRCTC FLIGHT लिख कर सर्च करे, फिर Air IRCTC का एप्प डाउनलोड करले ।

Flight Ticket Book Karne Ka Tareeka

 

Step 1

https://www.air.irctc.co.in की वेबसाइट पर विजिट करे ।

Step 2

Round Trip हो तो Round पर क्लिक करे एक तरफ़ा सफर के लिये One Way सेलेक्ट करे ।Flight

Step 3

From में जहाँ से जाना है वो स्टार्टिंग लोकेशन डालें ।Jahaj

Step 4

To जहाँ तक जाना हा उस जगह का नाम। डालें।Air Ticket

Step 4

Departure Date में जिस दिन की टिकट चाहिए वो चुने । Round Trip है तो Return डेट भी सेलेक्ट करे ।Flight Ticket

Step 5

Traveller वाले ऑप्शन में कितने लोगों के लिए टिकट चाहिए उसकी जानकारी भरे ।Air Irctc

Step 6

Search बटन पर क्लिक करे ।how to book flights ticket
अब आपको सारी फ्लाइट कंपनियों के डिटेल्स मिल जाएगी, फ्लाइट की टिकट फ्लाइट किस कंपनी और टाइमिंग पर है उसपे निर्भर करता है ।

भारत मे Air India की फ्लाइट टिकट सबसे महंगी है, अगर आप सस्ते में सफर करना चाहते है तो इंडिगो, गो एयरलाइन्स या फिर कोई अन्य फ्लाइट को चुने ।

 

Step 7

बुक पर क्लिक करने के बाद नीचे स्क्रोल करे और फिर Add Traveller Information पर क्लिक करके फोरम को भरे ।flight ticket booking

Step 8

अगर एकाउंट बनाकर लॉगिन करे अन्यथा Guest User Login वाले ऑप्शन पर क्लिक करके One Time User द्वारा लॉगिन करे ।

Step 9

अब नीचे स्क्रोल करे और Continue To Payment Gateway बटन पर क्लिक करे, यहा पर आपको Total Fare भी देखने को मिल जाएगा, आप उसे भी देख ले ।ticket booking

Step 10

अगर आप Guest User है तो आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे Enter करे । otp

Step 11

अब आप किस माध्यम से पेमेंट करना चाहते है उसे चुने, आपको Net Banking , UPI, Wallet, PhonePe, Debit Card इत्यादि के पेमेंट मेथड मिल जायेंगे ।flight ticket payment
पेमेंट करते ही आपकी Flight Ticket Book Ho Jayegi, टिकट की सारी जानकारी आपको आपके दिए गए हुए ईमेल पर मिल जाएगी, उसका आप प्रिंट आउट निकलवा ले, फिर उसे एयरपोर्ट जाकर ओरिंजनल टिकट निकलवा ले ।

Paytm Se Flight Ticket Kaise Book Kare

दोस्तो आप Paytm को तो जानते ही होंगे शायद Use भी किया हो या कर रहे हो, Paytm में बहुत सारे फ्यूचर उपलब्ध है जैसे Recharge, Bill Payment, Train Ticket, Hotel Ticket, Flight Ticket आदि ।

सबसे बढ़िया बात तो ये है कि Paytm से बहुत ही आसानी से टिकट बुक कर सकते है और पेमेंट Paytm के Wallet से ही डायरेक्ट कर सकते है ।

तो चलिए फिर Paytm Se Flight Ticket Kaise Book Karte Hai इसके बारे में जान लेते है, उम्मीद करता हु आपको Air Ticket Kaise Book Karte Hai इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी ।

Paytm Se Ticket Book Karne Ki Jankari

सबसे पहले तो Paytm App को ओपन करले ।paytm app
अब अगर आपको Flight का Icon ना दिखाई दे तो More वाले बटन पर क्लिक करे, फिर फ्लाइट वाले आइकॉन को खोजे । और उसपे क्लिक करे ।

  1. फोरम को Complete करे, गंतव्य को सेलेक्ट करे।
  2. Journey की तारीख चुने।
  3. कितने यात्री है उसे चुने।
  4. किस श्रेणी में सफर करना चाहते हो उसे चुने।
  5. सर्च फ्लाइट पर क्लिक करे।
  6. फ्लाइट टाइमिंग चुने।
  7. फ्लाइट Review करे और Continue बटन पर क्लिक करे।
  8. Insurance की आवश्यकता हो तो चुने नही तो Skip करे।
  9. यात्री करने वालो की डिटेल्स भरे ।
  10. चुनिदा सीट सेलेक्ट करे अन्यथा Skip पर क्लिक् करे।
  11. Payment करे ।

इस तरह से आपकी Flight Ticket Paytm के द्वारा बुक हो जाएगी ।

Conclussion

दोस्तो उम्मीद करता हु आपको Flight Ticket Kaise Book Karte Hai इसके बारे में जानकारी मिल गयी होगी, Air Ticket Kaise Book Karte Hai इसके बारे में जानकर आपको कैसा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताये ।

Flight Ticket Book कैसे करते है इसके बारे में अपने दोस्तो को भी बताए, आप डायरेक्ट इस पोस्ट को शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते है, Flight Ticket Kaise Book Karte Hai इसके बारे में पढ़ने के लिए धन्यवाद।

0 thoughts on “Flight Ticket Book Kaise Kare Mobile Se in Hindi”

Leave a Comment