बिजली का बिल कैसे देखे – और बिजली का बिल कैसे भरते है ?

( How To Pay Electric Bill and How To View Electric Bill Amount . )

अगर आप बिजली का बिल कैसे देखे या फिर बिजली का बिल कैसे भरते है इसकी जानकारी पाने के लिए परेशान है तो इस पोस्ट में आपको बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करने और उसे ऑनलाइन भरने की पूरी जानकारी मिल जाएगी ।

डिजिटल इंडिया में सबकुछ इतना डिजिटल हो गया है कि आप हर कुछ ऑनलाइन कर सकते है और जिओ के आ जाने के बाद लगभग सभी के पास इंटरनेट भी उपलब्ध है ।

तो इसलिए मैंने सोचा कि चलो बिजली का बिल कैसे भरते है इसके बारे में भी बता दिया जाता है । दोस्तो इस पोस्ट में आपको बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे देखे जाता है इसके बारे में सभी जानकारी विस्तार से जानने को मिलेगी ।

तो चलिए Online Bijli Ka Bill Kaise Dekhte Hai इसके बारे में जानते है । आशा करता हु आपको ये पोस्ट बहुत पसंद आएगा ।

Contents show

बिजली का बिल कैसे देखे पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तो हर एक स्टेट के बिजली का बिल देखने के लिए आपको हर स्टेट के Electricity Website पर जाकर बिजली का बिल चेक करना पड़ेगा लेकिन एक एप्प है जिसमे काफी स्टेट का बिजली का बिल आप आसानी से देख सकते हो ।

बिजली का बिल देखने के लिए आपको CA नंबर की जरूरत पड़ेगी CA नंबर आपको आपके बिल या फिर कनेक्शन लेते समय दिए जाने वाले बिल से आप निकाल सकते है ।

अगर आपके पास CA नंबर मौजूद है तो आप नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें नीचे में स्क्रीनशॉट के साथ आपको बिजली का बिल कैसे देखते है इसके बारे में बता रहा हु ।

बिजली का बिल देखने के लिए इस पोस्ट में मैं Paytm App के उपयोग से बिल देखने और उसकी पेमेंट करने के बारे में बताऊंगा । अगर आपके पास Paytm App नही है तो आप Play Store से Paytm App इनस्टॉल करले ।

Note – यह सारा प्रोसेस आपको Paytm App द्वारा बताया जा रहा है इसके लिए आपको अपने बिल का CA नंबर और विद्युत विभाग का नाम की जरूरत पड़ेगी । आप विद्युत विभाग और अपना CA नंबर कन्फर्म करके बताये गए प्रोसेस को फॉलो करें ।

Read More – Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye .

Paytm से बिजली का बिल कैसे देखे ।

अगर आपने अभी तक Paytm App को डाउनलोड नही किया है तो आप उसे डाउनलोड करले या फिर आप Paytm की वेबसाइट से भी इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते है ।

1 – सबसे पहले Paytm App ओपन करे ।

  • अब Pay Bill पर क्लिक करे ।
  • अब Electricity को चुने ।

2 – Electricity Board में आपको स्टेट चुनना है ।

  • Select State वाले विकल्प में अपना राज्य चुने ।
  • Select Board में अपना विद्युत विभाग चुने ।
  • District Type में आपका कौन सा है उसे चुने ।
  • Bill Payment या फिर Prepaid Recharge किसी एक चुने ।
  • अब आखिरी में अपना CA नम्बर दर्ज करें ।
  • लास्ट में Proceed बटन पर क्लिक करदे ।

नीचे आपको आपका बिजली बिल कितना है वो दिख जाएगा ।

यह मैने दिल्ली के BSES Yamuna के विद्युत विभाग का बिल सैंपल के तौर पर बताया है । इसी तरह से आप सभी विभाग के बिजली के बिल देख सकते है।

How To View Electric Bill In Hindi

नीचे में आपको उदाहरण के तौर पर बिहार विद्युत विभाग का बिल भी देख कर बता देता हूं ताकि आपको Other सिटी का बिल देखने मे कोई दिक्कत न हो ।

Bihar बिजली का बिल कैसे देखे

अगर आप बिहार से है और बिहार का बिल ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप ऊपर बताए गए स्टेप को ही फॉलो करें ।

  1. सबसे पहले Paytm App खोले ।
  2. Bill Payment पर क्लिक करे ।
  3. Electricity वाले विकल्प पर क्लिक करे ।
  4. Select State में राज्य बिहार चुने ।
  5. Select Board में North Bihar और South Bihar दो विकल्प मिलेंगे आप जिस Distribution से है उसे चुने ।
  6. CA Number या फिर CON Id दर्ज करें।
  7. फिर Proceed पर क्लिक करदे ।

How To View Electric Bill In Hindi

इस तरह से आप बिहार बोर्ड का बिल भी देख सकते है । चलिये अब ऑनलाइन बिल पेमेंट कैसे करते है इसके बारे में भी जान लेते है ।

ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे भरे

ऑनलाइन बिजली का बिल भरना कोई मुश्किल बात नही है । आप ऑनलाइन बिजली का बिल Paytm App से ही भर सकते है । बस आपके पास Debit Card या फिर Paytm में UPI Activated होना चाहिए ।

अगर आपके Paytm Wallet में पैसे है तो ठीक नही तो आप Paytm UPI का यूज़ कर सकते है । अगर आप UPI Id कैसे बनाते है इसके बारे में नही जानते है तो आप इस पोस्ट को पफह सकते है ।

Read – UPI Id कैसे बनाते है ।

सबसे पहले आपको Paytm App को खोलना है ।

फिर ऊपर जो प्रोसेस बताया है उसे करना है । जैसे ही आप बिल का बैलेंस शो होगा वैसे ही आपको नीचे Pay Bill का विकल्प भी मिल जाएगा आप वही से ऑनलाइन बिल पेमेंट कर सकते है ।

आपको कोई दिक्कत न हो इसलिए हम आपको आपके राज्य के अनुसार विद्युत विभागों के नाम भी बता दे रहे है ताकि आपको बिल ढूंढने में कोई दिक्कत न हो।

भारत की विद्युत विभागो के नाम

अगर आपको इंटरनेट की थोड़ी बहुत जानकारी है तो आप अपने विद्युत विभाग की वेबसाइट पर विजिट करके भी बिजली का बिल भर सकते है । आपको सभी विद्युत विभाग की वेबसाइट पर Quick Pay का विकल्प मिल जाएगा जहा से आप आसानी से बिजली का बिल भर सकते है

1 – असम विद्युत विभाग

Asam Power Distribution Company L.T.D. ( APDCL )

2 – आंध्रप्रदेश विद्युत विभाग

  • Eastern Power Distribution Company L.T.D ( APEPDCL )
  • North Power Distribution Company L.T.D. ( APNPDCL )
  • Central Power Distribution Company L.T.D. ( APCPDCL )

3 – बिहार विद्युत विभाग

  • North Power Distribution Company L.T.D. ( NPDCL )
  • South Bihar Power Distribution ( NBPDCL )

4 – चंडीगढ़ विद्युत विभाग

  • Chandigarh Electricity Department (CED)

5 – छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग

  • Chatisgarh State Power Distribution

6 – दिल्ली विद्युत विभाग

  • Tata Power
  • Delhi Bses Power L.T.D

7 – गोवा की कंपनी

  • Goa Electricity Department

8 – गुजरात विद्युत विभाग

  • Madhya Gujrat Vij Company L.T.D.
  • Uttar Gujrat Vij Company
  • Dakshin Gujrat Vij Company
  • Pachim Gujrat Vij Company

9 – हरियाणा विद्युत विभाग

  • Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam L.T.D.
  • Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam L.T.D.

10 – कर्नाटक विद्युत विभाग

  • Hubli Electricity Supply Company L.T.D.
  • Bangalore Electricity Supply Company
  • Chamundeshwari Electricity Supply Corporation L.T.D.
  • Gulbarga Electricity Supply Company L.T.D.

11 – केरल विद्युत विभाग

  • State Electricity Board L.T.D.

12 – महाराष्ट्र विद्युत विभाग

  • Maharashtra Electricity State Distribution
  • Nagpur Discom
  • Reliance Infrastructure
  • Tata Power Mumbai
  • BSES Mumbai

13 – मध्यप्रदेश विद्युत विभाग

  • Poorva Kshetra Vidut Vitran
  • Pachim Kshetra Vidut Vitran

14 – मणिपुर विद्युत विभाग

  • Manipur State Power Distribution Company

15 – मेघालय विद्युत विभाग

  • Meghalaya Power Distribution Corporation L.T.D.

16 – ओडिशा विद्युत विभाग

  • Odisha South Electricity Supply Company
  • Odisha North Electricity Supply Company
  • Western Electricity Supply Company of Odisha
  • Central Electricity Supply Company of Odisha

17 – पंजाब विद्युत विभाग

  • Punjab Electricity Corporation Company

18 – राजस्थान विद्युत विभाग

  • Jaipur Vidut Vitran Nigam Limited
  • JodhPur Vidut Nigam Limited
  • Ajmer Vidut Nigam Limited

19 – सिक्किम विद्युत विभाग

  • Energy And Power Department Sikkim

20 – तमिलनाडु विद्युत विभाग

  • Tamilnadu Generation and Distribution Corporation Limited

21 – तेलंगाना विद्युत विभाग

  • Telengana State Southern Power Distribution Limited

22 – उत्तर प्रदेश विद्युत विभाग

  • Uttar Pradesh Corporation Limited
  • Torrent Power

23 – उत्तराखंड विद्युत विभाग

  • Uttrakhand Power Corporation Limited

24 – पश्चिम बंगाल विद्युत विभाग

  • Bengal State Electricity Distribution Company
  • Damodar Valley Corporation
  • Culcutta Electric Supply Corporation

यह ऊपर कुछ राज्यो के विद्युत विभाग के बारे में बताया गया है अगर आप डायरेक्ट अपने राज्य के विभाग की वेबसाइट से बिल पेमेंट या फिर बिल देखना चाहते है तो आप अपने राज्य के विद्युत विभाग को गूगल पर सर्च करें ।

आपको विद्युत विभाग की वेबसाइट मिलेगी आप डायरेक्ट वहाँ से बिल पे कर सकते है । आपको वेबसाइट पर ही बिल पेमेंट का विकल्प मिल जाएगा ।

आपके काम की पोस्ट

हॉलीवुड मूवी कैसे देखे ।

Flight Ticket Kaise Book Kare .

Conclussion

आपको कैसा लगा बिजली का बिल भरने और देखने के बारे में पढ़के, हमे कमेंट के माध्यम से अपनी राय दे , अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ।

Leave a Comment