Mobile Se Online Recharge Kaise Kare हिंदी में जाने

Mobile Se Online Recharge Kaise Kare – हैल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब उम्मीद करता हु आप सभी ठीक ठाक होंगे , आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की कैसे हम Mobile Se Online Recharge Kare या फिर ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है ।

Mobile Se Online Recharge Kaise Kare

दोस्तो ऑनलाइन रिचार्ज करने से हमारा समय तो बचता ही है साथ मे हमारा कीमती समय जो हम शॉपकीपर के पास जाने में खर्च कर देते है वो भी बच जाता है ।

अगर आपको नही मालूम है कि ऑनलाइन रिचार्ज कैसे किया जाता है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें , ताकि आपको पोस्ट का जो मकसद है वो सही से आपको समझ मे आ सके , अगर आपको पोस्ट पसंद आता है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।

इसे भी पढ़े – Bank To Bank पैसे कैसे ट्रांसफर करें ।

दोस्तो Mobile Se Online Recharge करने पर या फिर किसी भी तरीके से ऑनलाइन रिचार्ज करने पर CashBack भी मिलता है । आपको रिचार्ज करते वक़्त वही से प्रोमो कोड मिल जाएगा , आप उस प्रोमो कोड को लगा कर रिचार्ज करे ।

Online Mobile Recharge करने के लिए जरूरी चीजें

  • इंटरनेट कनेक्शन
  • डेबिट या क्रेडिट कार्ड
  • Paytm या कोई भी पेमेंट एप्पलीकेशन

Mobile Se Online Recharge कैसे करे

मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आप Paytm या फिर Google Pay का उपयोग कर सकते है ये दोनों एप्प ऑनलाइन पेमेंट के लिए बेस्ट है ।

Step 1

  1. सबसे पहले आप Paytm App को ओपन करले ।
  2. अब मोबाइल रिचार्ज का सेक्शन चुने ।
  3. सिम पोस्टपेड है तो पोस्टपेड , प्रीपेड है तो प्रीपेड सेलेक्ट करे ।
  4. अब जिस नंबर पर रिचार्ज करना है उसे दर्ज करें।
  5. सिम ऑपरेटर और सर्किल सेलेक्ट करे ।
  6. राशि दर्ज करे।
  7. फिर Proceed To Pay पर क्लिक करे ।

Mobile Se Online Recharge Kaise Kare

इस तरह से आप Paytm से मिनटो में Online Mobile Recharge कर सकते है ।

इसे भी पढ़े – Google Pay Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में जाने ।

Step 2

Google Pay से रिचार्ज करने के बारे में सीख लेते है । गूगल पे से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको UPI Id बनानी पड़ेगी । अगर आपने अभी तक Google Pay का उपयोग नही किया है तो अभी ही डाउनलोड करले । Google Pay App डाउनलोड करते ही आपके एकाउंट में 21 Rs से लेकर 81 Rs तक वेलकम रिवॉर्ड मिल जाएगा ।

Download Google Pay App

अगर आपको UPI Id बनाने नही आती है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है जिसमे मैंने विस्तार से UPI Id क्या है और UPI Id कैसे बनाते है इसके बारे में बताया है ।

  • Google Pay App को ओपन करे ।
  • New Payment पर क्लिक करे ।

Mobile Se Online Recharge Kaise Kare

  • Mobile Recharge पर क्लिक करे ।
  • Mobile Nunber दर्ज करे ।
  • ऑपरेटर सेलेक्ट करे ।
  • प्लान सेलेक्ट या राशि दर्ज करें ।
  • Proceed To Pay पर क्लिक करे ।

Mobile Se Online Recharge Kaise Kare

Proceed पर क्लिक करने के बाद अपना UPI Pin दर्ज करे और हो गया आपका रिचार्ज । देखा Online Recharge करना है ना काफी आसान । उम्मीद करता हु आपको Online Recharge Kaise Kare इसके बारे में पढ़के अच्छा लगा होगा ।

निष्कर्ष

दोस्तो कैसा लगा आपको आज का पोस्ट जिसमे मैने ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करते है इसके बारे में बताया है । आशा करता हु आपको ये पोस्ट काफी पसन्द आया होगा । अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें ।

और उन्हें भी Online Mobile Recharge करने के बारे में बताये , अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछे ।

Thank You For Reading Mobile Recharge Tricks !

Like us on FB

Leave a Comment