Paise Kaise Transfer Kare ( How To Transfer Money in Hindi )

Paise Kaise Transfer Kare in Hindi – अगर आप ऑनलाइन एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे कैसे भेजते है इसके बारे में जानना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही यूज़फुल होने वाला है ।

Paise Kaise Transfer Kare हिंदी में जानकारी

आज आपको इस पोस्ट में Online Paise Kaise Transfer Karte Hai इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी , Mobile Se Paise Kaise Transfer Kare तथा Bank To Bank पैसे कैसे भेजते है इसके बारे में इस पोस्ट में आपको जानकारी मिलेगी।

Paise Kaise Transfer Karte Hai

दोस्तो ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिये बहुत सारे विकल्प होते है , जैसे NEFT , RTGS , UPI , Net Banking इत्यादि । आज इस पोस्ट में हम UPI द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के बारे में सीखेंगे ।

UPI द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के लिए हम Google Pay एप्प का इस्तेमाल करेंगे । अगर आप Google Pay App का इस्तेमाल नही करते है तो Google Pay App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करले ।

इसे भी पढ़े – UPI ID क्या है और UPI ID कैसे बनाते है हिंदी में जाने ।

काम की पोस्ट – Google Pay Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में जाने ।

अगर आप Google Pay इनस्टॉल करते है तो आपको Welcome Reward मिलेगा जिसमे आप 21 Rs से 51 Rs तक इनाम जीत सकते है । और Google Pay App को शेयर करने पर भी 81 Rs का रेफरल रिवॉर्ड मिलता है ।

Download Google Pay App

पैसे ट्रांसफर करने के लिए Google Pay App को ओपन करे , और New Payment पर क्लिक करे ।

Paise Kaise Transfer Kare

अब आपको चार ऑप्शन मिलेंगे पैसे ट्रांसफर करने के लिए , जिसमे Bank Transfer , Phone Number , UPI Id or QR अथवा Self Transfer का विकल्प मिलेगा ।

  • Bank Transfer – खाता संख्या द्वारा पैसे भेजने का विकल्प
  • Phone Number – Google Pay यूजर को पैसे भेजने का विकल्प
  • UPI Id or QR – UPI और QR कोड द्वारा पैसे भेजने का विकल्प
  • Self Transfer – खुद के खाते में पैसे ट्रांसफर करने का विकल्प

Use Method For Transfer Money

Bank Transfer वाले विकल्प से पैसे भेजने के लिए आपको खाता संख्या और IFSC Code की जरूरत पड़ेगी ।

अगर आप जिसे पैसे भेजना चाहते है गो Google Pay का यूजर है तो आप उसे उसके मोबाइल नंबर से डायरेक्ट पैसे भेज सकते है ।

UPI Id और QR कोड से पैसे भेजने के लिए आपको उसके UPI Id जिसका पूरा नाम यूनाइटेड पेमेंट इंटरफ़ेस होता है उसकी जरूरत पड़ेगी ।

इसे भी पढ़े – UPI Id क्या होती है । UPI Id कैसे बनाते है ।

तो चलिए फिर खाता संख्या द्वारा पैसे भेज कर देख लेते है । आप Bank Transfer वाले विकल्प पर क्लिक करे ।

अब आपको खाता संख्या डालना है और उसे दुबारा फिर से कन्फर्म करना है , IFSC Code पर Branch का आईएफसी कोड डाल देना है । नाम वाले ऑप्शन पर आप रिसीवर का नाम डाल दे , और Continue पर क्लिक करदे ।

Enter Bank Account Number & IFSC Code

अब आप जितनी राशि भेजना चाहते है उसे दर्ज करें विवरण पर आप कुछ भी डाल सकते है । मैंने उदाहरण के लिए 1 Rs और विवरण में For Testing लिखा हुआ है । सब डालने के बाद Proceed To Pay पर क्लिक करदे ।

proceed-to-payment9147904286815475622-8382566

अगले चरण में आपको अपना UPI Pin डालना है जो आपने UPI Id बनाते वक्त डाला था । उस UPI Pin को डालते ही आपकी पेमेंट कम्पलीट हो जाएगी और कुछ ही देर में पैसे आपके बैंक से निकल कर दूसरे बैंक में पहुच जायेगे ।

इस तरह से आप Google Pay की मदद से आसानी से Bank To Bank पैसे ट्रांसफर कर सकते है । पैसे ट्रांसफर करने के अलावा आपको गूगल पे पर और भी बहुत चीज़े जैसे मोबाइल रिचार्ज , बिजली का बिल , डी टी एच रिचार्ज , बीमा पालिसी जैसे बहुत सारे फ्यूचर मिल जाते है ।

उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट काफी पसन्द आया होगा । अगर आपको पैसे ट्रांसफर करने में कोई दिक्कत होती है तो हमसे कमेंट करके जरूर पूछे , हमे आपकी मदद करके काफी प्रसनता होगी ।

इसे भी पढ़े – Google Pay Customer Care Se Bat Kaise Kare हिंदी में जाने ।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में मैंने Paise Kaise Transfer Karte Hai इसके बारे में बताया है । उम्मीद करता हु मैने जो मोबाइल से गूगल पे द्वारा पैसे भेजने का जो तारीका बताया है वो आपको पसन्द आया होगा ।

आपसे उम्मीद करते है कि आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ अवश्य साझा करेंगे , सोशल मीडिया बटन पर क्लिक करके आप इस पोस्ट को शेयर कर सकते है ।

Thank You For Reading Money Transfer Tricks !

Like us on FB

Leave a Comment