Photo Se Video Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में ।

हेल्लो दोस्तो कैसे हो आप सब आज फिरसे आप सभी का www.govtyojana.com पर स्वागत है, आज मैं आपको इस पोस्ट में Photo Se Video Kaise Banate Hai या फिर आप सरल भाषा मे ये भी कह सकते है कि Slideshow Video कैसे बनाते है ।

Photo Se Video कैसे बनाते है, Photo Se Video कैसे बनाये ।

आज मैं आप सभी को इस पोस्ट में विस्तार से सिर्फ वीडियो बनाने के बारे में ही बताऊंगा, वैसे आप सभी का दिल से शुक्रियादा भी करना चाहता हु, आप www.govtyojana.com पर लिखे सभी आर्टिकल को पसंद कर रहे है ।

उम्मीद करता हु आपको ये आर्टिकल भी बहुत पसन्द आएगा, इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए फिर फ़ोटो से वीडियो बनाने के बारे में सीख लेते है।

अगर आप केवल ट्यूटोरियल पढ़ना चाहते है तो बाकी Step को Skip करके डायरेक्ट नीचे चले जाएं।

Photo Se Video Banane Vale Apps

वैसे आपको तो पता ही होगा स्मार्टफोन मोबाइल के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनकी मदद से आप सब अपने सारे काम चुटकियों में कर सकते हो, तो ये ट्रिक भी कुछ ऐसे ही, अब आप सोचोगे जब ये सब काम एप्लीकेशन से ही बताने वाले है जो हम खुद यूज़ करते है, तो इस पोस्ट को पढ़ने से क्या फायदा ?

तो दोस्तो आपको बता दु मैं इस लिस्ट में खुद से एक्सपेरिमेंट करके Top5 Photo Banane Vale Apps लेकर आया हु, आप सभी ने बहुत सारे Photo Editor Apps को यूज़ करके देख लिया होगा, लेकिन एक बार मेरे बताये गए Slideshow Maker Apps के उपयोग करके देखो ।

UseFull Posts

Top Video Editor Apps

Top 10 Photo Editor Apps

Tiktok Par Video Kaise Banaye

Top5 Photo To Video Maker Apps

यह नीचे कुछ पांच Photo To Video Maker Apps बता रहा हु, जो “फ़ोटो से वीडियो” बनाने के मामले में बेहतरीन एप्लीकेशन है ।

आप नीचे दिए हुए किसी भी अप्प्स को इंस्टॉल करके “फ़ोटो से वीडियो” बना सकते है ।

KineMaster Android Application

इस अप्प्स को भले ही आपने यूज़ नही किया होगा, लेकिन KineMaster Video Editor उन लीगो के बीच काफी पॉपुलर है जो वीडियो एडिटिंग का शौक रखते है ।

आज मैं आपको इस पोस्ट में Photo Se Video Kaise Banate Hai या फिर आप सरल भाषा मे ये भी कह सकते है कि Slideshow Video कैसे बनाते है ।

KineMaster से आप फ़ोटो से वीडियो बनाने के अलावा उन सारी चीज़ों को आसानी से कर सकते है जो काम आप Laptop या Computer से कर सकते है ।

भले ही KineMaster App मोबाइल के लिए है लेकिन इसमें वो सारे फ्यूचर उपलब्ध है जो बड़े – बड़े कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में होते है ।

KineMaster को आप डायरेक्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है ।

KineMaster Video Editor Download

Power Director Video Editor

जो लोग मोबाइल से यूट्यूब चैनल को चलाते है, उनके बीच Power Director Video Editor बहुत ही फेमस है । ज्यादातर Youtubers अपने यूट्यूब चैनल के लिए Power Director का इस्तेमाल करके ही वीडियो बनाते है ।

PowerDirector

मैंने भी पीछे बहुत सारी वीडियो पावर डायरेक्टर से बनाई है, पावर डायरेक्टर बिल्कुल काईनमास्टर के जैसा ही वर्क करता है । आप एक बार पावर डायरेक्टर का उपयोग करके जरूर देखें ।

Power Director को आप Google Play Store से बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है, आप चाहे तो नीचे लिंक पर क्लिक करके भी इस मोबाइल सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है ।

Download Power Director App

Viva Video Show

वीवा वीडियो शो एक समय मैं लोगो के बीच काफी फेमस था, अब भी उसपे रियलटाइम में लाखों लोग उसपर वीडियो एडिट करने में लगे रहते है।

VideoShow

आप Viva Video Editor की पॉपुलरिटी का अंदाज़ा उसके डाउनलोड संख्या से लगा सकते है, Play Store पर इस एप्प को लोगो ने 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया हुआ है ।

इसके बारे में मैंने पहले भी पोस्ट लिखा हुआ जिसे आप सबने पसन्द भी किया था, आप चाहे तो नीचे लिंक पर क्लिक करके वीवा वीडियो एडिटर को डाउनलोड कर सकते है ।

Viva Video Editor Download

Video Show Video Editor

फ़ोटो से वीडियो बनानें के मामले में Video Show App बाकी सभी वीडियो एडिटर से अच्छा है, आप वीडियो शो की मदद से बहुत आसानी से अपने फोटो को वीडियो में बदल सकते है ।

Video Show

Video Show में एक ही क्लिक में पूरे फोल्डर के फोटोज को वीडियो में बदलने का पावर है, आप चाहे तो इस एप्प को ट्राय करके देख सकते है, इस एप्प को भी आप सब प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है ।

वीडियो शो को भी अब तक 50 मिलियन से ज्यादा बार प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया जा चुका है, आप नीचे लिंक पर क्लिक करके भी इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है ।

Video Show App Download

FilmoraGo Video Editor App

फिल्मोरा गो भी वीडियो एडिट करने के मामले में इन लिस्ट में है, FilmoraGo को आप Android, IOS, और Windows मोबाइल के अलावा Computer में भी हम इंसटाल कर सकते है ।

FilmoraGo

FilmoraGo भी बाकी सभी वीडियो एडिटर के तरह ही काम करता है, FilmoraGo पर फ्री और पेड दोनों वर्शन में उपलब्ध है ।

इस एप्प को भी 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है, आप प्ले स्टोर या फिर डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इस एप्प को डाउनलोड कर सकते है ।

Download FilmoraGo App

अब मैं नीचे आपको ऊपर बताये गए एप्प्स में से किसी एक कि मदद से Photo से Video कैसे बनाते है इसके बारे में Step Vise Step बताता हूं ।

आप तसल्लीपुर्वक पोस्ट को पढ़े और फिर बाद में खुद से Photo Se Video Kaise Banate Hai आइल बारे में सीखे ।

KineMaster Se Video Kaise Edit Kare

अगर आपने KineMaster Video Editor App को इनस्टॉल कर लिया है तो App को ओपन कर लीजिए, एप्प ओपन करने पर थोड़ी देर तक प्रोसेस होगा उसका इंतेज़ार कर लीजिए ।

उसके बाद Next का ऑप्शन आये तो उसपर क्लिक कर लीजिए ।

Kinemaster

Next पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर कुछ इस तरह का Interface दिखाई देगा ।

Kinemaster2

अब आप Plus+ वाले बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े ।

जैसे ही आप Plus+ वाले बटन पर क्लिक करेंगे आपसे Video Ratio चुनने का ऑप्शन देंगे, आप जिस साइज में वीडियो एडिट करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर ले ।

उसके बाद Media वाले ऑप्शन पर क्लिक करे ।

Kinemaster3

अब फ़ोटो के फोल्डर में जाकर उन फ़ोटो को सेलेक्ट करले जिन्हें आप Photo Se Video बनाना चाहते है ।

kinemaster4

ऐड कर देने के बाद Next पर क्लिक करदे, और देखले जिन फ़ोटो को आप वीडियो में बदलना चाहते है क्या वो फ़ोटो यह जुड़ गई है ।

अब Audio वाले बटन पर क्लिक करके आप वीडियो में कोई Audio ऐड करना चाहते है तो वहाँ से एड कर सकते है ।

आप Mic वाले बटन से डायरेक्ट बोलकर अपनी खुद की आवाज़ भी रिकॉर्ड कर सकते है ।

kinemaster5

सब कुछ सेट कर लेने के बाद Play Button पर क्लिक करके देख ले सब कुछ सही से सेट हो गया है या नही ।

kinemaster6

वीडियो प्ले करने के बाद अगर सब कुछ सही हो तो राइट साइड कार्नर पर क्लिक करके वीडियो को सेव करदे ।

Note – KineMaster से आप Pro Level की भी Editing कर सकते हो, सच बताऊ तो KineMaster के सारे Future मुझे भी मालूम नही है ।

मैं जितना भी सीखने की कोशिश करता हु KineMaster में उतने ही ज्यादा Feature बढ़ते चले जाते है ।

आप KineMaster की मदद से अपने Video का Background भी बदल सकते है, आपको KineMaster में इसके लिए Chroma Key नाम से ऑप्शन मिल जाएगा ।

तो दोस्तो ये था Photo Se Video बनाने का Tutorial जिसे मैंने KineMaster Video Editor की मदद से समझाने की कोशिश की है ।

उम्मीद करता हु आपको Photo Se Video बनाने के सारे Steps समझ मे आ गए होंगे ।

UseFull Posts

Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye

TikTok Se Paise Kaise Kamaye

Free Me Website Kaise Banaye

Conclusion

तो दोस्तो आपको “Photo Se Video Kaise Banaye” पोस्ट पढ़कर कैसा लगा, उम्मीद करता हु आपको हर पोस्ट की तरह ये पोस्ट भी पसन्द आया होगा ।

अगर ये पोस्ट आपको पसन्द आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Social Media पर जरूर शेयर करे ।

Photo Se Video कैसे बनाते है इसके बारे में सीखने के लिए धन्यवाद, अगर आपका कोई सवाल या आप इस पोस्ट से रिलेटेड कुछ पूछना चाहते है तो हमे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं ।

1 thought on “Photo Se Video Kaise Banaye पूरी जानकारी हिंदी में ।”

Leave a Comment