Top Free WordPress Hosting

Top Free WordPress Hosting – हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सब उम्मीद करता हु ठीक ही होंगे , आज फिर मैं आपके लिए एक नया ब्लॉग ले कर आया हु, पिछले वाले पोस्ट में आपने मुझे जो प्यार दिया उसके लिए दिल से धन्यवाद।

आज के पोस्ट में मैने Top wordpress Hosting के बारे में लिखा है, अगर आप WordPress के प्लेटफार्म पर अपनी Website लांच करना चाहते हो , तो ये पोस्ट आपके लिए ही है।

अगर आप अभी भी Blogger साइट का उपयोग कर रहे हो और अब अपनी blog साइट को WordPress पर free में ट्रांसफर करने के बारे में सोच रहे हो , तो मैं आपको आज Top 3 Free WordPress Hosting के बारे में विस्तार से बताऊंगा , तो चलिए फिर शुरू करते है।

Blogger से WordPress में क्यों Transfer करे –

जैसा कि हम सब जानते है , Blogger गूगल का ही प्रोड्क्ट है , जो हमे फ्री में Blog लिखने के लिए बिना किसी चार्ज के ये सुविधा उपलब्ध कराता है । पर Blogger में कुछ लिमिट होती है, जिसके वजह से हम अपनी site को सही से Design नही कर पाते है।

लेकिन WordPress हमे सब कुछ Free में उपलब्ध कराता है, वर्डप्रेस मे हज़ारो Theme फ्री मे हम Install कर सकते है । अपनी Website को Manage करने के लिए wordpress में बहुत से plugin भी मिल जाते है, जिनकी मदद से हम एक प्रीमीयम Website डिज़ाइन कर सकते है।

पर Google के ब्लॉगर में इतना कुछ नही मिल पाता है, इसलिए आज मैं आप सबके लिए ये पोस्ट लिख रहा हु।

Top Free WordPress Hosting

अगर आप Blogging के दुनिया में नए है, ओर आपके पास Hosting खरीदने के लिये बजट नही है तो मैं आपको कुछ Freebie WordPress Hosting के बारे में बता रहा हु, आप किसी भी एक होस्टिंग से अपना Free में WordPress साइट Install करले।

Blogger Par Free me Website Kaise Banaye

Adsense Alternative Sites

ProFreeHost – Free WordPress Hosting

दोस्तो अगर WordPress Hosting की बात की जाए तो ProfreeHost को मैं नम्बर एक पर रखूंगा, ProFreeHost पर आप बिलकुल Paid होस्टिंग के जैसे Free मैं WordPress साइट बना सकते है, वो भी बिल्कुल Unlimited मतलब कोई लिमिट नही , Unlimited Space, Unlimited Bandwitch, Unlimited Traffic, ProfreeHost बिल्कुल paid hosting के जैसा ही है । पर सभी Service हमे Free में देता है।

top-free-wordpress-hosting-458160563-5991278-3167024

आप ScreenShot में देख सकते है Visit ProFreeHost

000WebHost – WordPress Hosting

अगर free WordPress Hosting की बात की जाए तो दूसरे नम्बर पर 000WebHost होस्टिंग आती है, दोस्तो ये कम्पनी भी हमे फ्री में पेड होस्टिंग के जैसा ही प्लान Provide करती है।

सबसे अच्छी बात अगर में कहु तो आप 000WebHost पर जितना चाहे उतने WordPress की Script को Install कर सकते है, वो भी बिना किसी चार्ज के पर इसमें कुछ लिमिट है , आपको 000WebHost पर केवल 1 GB ही disk स्पेस मिलता है,

जो कि ProFreeHost में ये सब unlimited है। अगर आप 000webhost पर जाना चाहते है तो नीचे button पर क्लिक करे।

1-7996512-3827243
 

CloudAcess.Net – WordPress Hosting

दोस्तो जैसा कि हम सब जानते है, की सभी hosting चाहे वो जितनी भी महंगी क्यों न हो, पर Cloud Hosting से बेहतर नही हो सकती है।

इसीलिए में CloudAcess Hosting को बता रहा हु, CloudHosting भी हमे FreeWordPress hosting प्रोवाइड करती है,

पर में आपको recomend करूँगा की , आप बाद में Paid प्लान ही use करे , क्योंकि CloudHosting Free प्लान में subdomain ही Alow करता है।

आप अपने पोस्ट लिख ले जब आपको लगे हमारी website बिलकुल तैयार हो चुकी है, तो आप Free प्लान को paid प्लान में बदल लें।

Cheap Web Hosting In India

ये थी Top Free WordPress Hosting के बारे में कुछ hosting प्लान, आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा । अब आप बस इस पोस्ट को अपने सोशल Network में शेयर करके अपने दोस्तों को भी Help करो।

0 thoughts on “Top Free WordPress Hosting”

Leave a Comment