Vigo Video क्या है ? और Vigo वीडियो से पैसा कैसे कमाये ?

Vigo Video क्या है ? और Vigo Video से पैसा कैसे कमाये जाते है आज हम इसके बारे में जानेंगे , Hello Lazian आप सबका LazyPk. com पर स्वागत है , उम्मीद करता हु आप सब ठीक होंगे।

दोस्तो क्या आप Vigo Video के बारे में जानते है , जरूर जानते होंगे Vigo Video एप्प को , दोस्तो क्या आपको मालूम है ViGo Video पैसे कमाने का एक बहुत ही बड़ा Source है , अगर आप Vigo Video का उपयोग नही करते है तो आज से करना शुरू करदे।vigo-video-5002042
मै पहले भी बहुत सारे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में लिख चुका हूं , और आप सब ने मुझे Support भी किया है इसलिए आज मैं Vigo Video से पैसे कैसे कमाते है , इसके बारे में भी आप सभी को कुछ इनफार्मेशन देना चाहता हु।

Vigo Video से पैसे कैसे कमाये जाते है इसके बारे में हर बात मैं आपको हिंदी में ही बताऊंगा , आप पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें , यकीन कीजिये आपके लिए ये पोस्ट आज बहुत ही काम की है।

👉TikTok से पैसे कैसे कमाये जाते है।

👉Likee से पैसा कैसे कमाये जाते है।

Vigo Video क्या है ?

दोस्तो Vigo Video बहुत कमाल का एप्प है जो आपको Goggle Play Store में बहुत ही आसानी से मिल जाएगा , Vigo Video को Bytedance ने डेवेलोप किया है , Bytedance एक Chinese कंपनी है।

आप को जान के हैरानी होगी Vigo Video और Tiktok दोनो को ही ByteDance ने डेवेलोप किया है। और दोनों ही एप्प भारत मे बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है , China में TikTok को Duyon नाम से जाना जाता है।

Vigo Video में आपको बहुत सारे FX और Filter मिल जाएंगे जो वीडियो को बहुत ही खूबसूरत बना देता है , Vigo  video शार्ट वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है।

👉FaceBook से पैसा कैसे कमाये जाते है।

👉InstaGram से पैसे कैसे कमाये जाते है

Vigo Video से पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी हिंदी में ।

Vigo Video से पैसे कमाने के ये तरीके है –

  1. Vigo Video App पर लाइव आकर।
  2. Vigo पर Contest जॉइन करके।
  3. Refer and Earn ।

👉Vigo Video से पैसे कमाने के लिए आप के फॉलोवर्स ज्यादा होने चाहिए , जितने ज्यादा फॉलोवर होंगे उतने ही ज्यादा पैसे आप कमा सकते है।

दोस्तो आपने देखा होगा अगर आप वीगो वीडियो यूज़ करते होंगे तो , Vigo Video पर कुछ लोग Live भी आते रहते है , और उनको Realtime में बहुत से लोग देखते रहते है।

उन्ही में कुछ लोगो को उनकी वीडियो पसन्द आती है तो वो Like कमेंट भी करते है , कुछ लोग स्पेशल गिफ्ट भी भेजते हैं जैसे Diomond ‘ Flame ये सब Vigo Video App में ही उप्लब्ध होता है।

एक फ्लेम बराबर 0.15 डॉलर होता है , भारतीय रुपइया की बात करे तो लगभग एक Flame बराबर 10 रुपए , आपको आपके Fans जितने ज्यादा फ्लेम सेंड करेगे आप उतना ही ज्यादा पैसे कमा पाओगे , अगर आप रोजाना 30 Flame एकत्रित करने में सफल हो जाते है तो आप लगभग 300 रूपये रोजाना कमा लेगे ।

जितने ज्यादा Fans उतने ज्यादा Flame , जितने ज्यादा Flame उतने ज्यादा पैसे 😊 , तो आज से ही शुरू कर दीजिये Vigo Video पर वीडियो बनाना , क्योंकि अब आप भी घर बैठे पार्ट टाइम पैसे कमा सकते है।

👉 दोस्तो रोजाना Vigo Video पर बहुत सारे Competion चलते रहते है , जिन्हें हम जॉइन करके उससे पैसे कमा सकते है ऐसा नोटिफिकेशन आपको खुद आपके एप्प में आता रहते है, बस आपको उस पर एक High-Quality की वीडियो बनाना है।

अगर आपकी वीडियो Top10 में आती है तो आपको इनाम के तोर पर फ्लेम मिलेंगे जो सीधे आपके एकाउंट में आएंगे , आप उस फ्लेम को कन्वर्ट करके रुपए में बदल सकते है ।

👉 Refer and Earn दोस्तो Refer वाला Function तो लगभग हर App में ही आने लगा है अब , ठीक उसी तरह Vigo Video भी है आप अपने दोस्तों को Invite करके भी Vigo App से पैसे कमा सकते है।

अपने सारे दोस्तो को वीगो वीडियो एप्प को Invite करे हर Signup पर आपको 25 रुपए मिलेंगे अगर आप रोजाना 10 Signup करवा लें अपने दोस्तों को तो आपको 250 रुपए मिल जायेगे।

Conclussion

ये था आज का आर्टिकल जिसमे आप सब ने जाना Vigo Video से पैसे कैसे कमाते है और Vigo Video क्या है ? उम्मीद करता हु आपको ये पोस्ट पसन्द आया होगा।

अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे , नीचे शेयर बटन पर क्लिक करके आप Directly इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर कर सकेते है।

आप भी हमारे वेबसाइट पर कुछ शेयर करना चाहते है त आपका स्वागत है , हम आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट को आपके नाम तस्वीर और आपके सोशल मीडिया लिंक के साथ अपने वेबसाइट पर शेयर करेगे।

0 thoughts on “Vigo Video क्या है ? और Vigo वीडियो से पैसा कैसे कमाये ?”

Leave a Comment